Water crisis in rewari : कालाका के पांच में से एक वाटर टैंक में पानी, राशनिंग करके दी जा रही सप्लाई, जेएलएन नहर 19 दिन से बंद

Water crisis in rewari : कालाका के पांच में से एक वाटर टैंक में पानी, राशनिंग करके दी जा रही सप्लाई, जेएलएन नहर 19 दिन से बंद
X
रेगुलर नहर के नहीं आने से इस समय शहर पानी की किल्लत बनी हुई है। कालाका, लिसाना सहित हुडा के वाटर टैंक में पानी की कमी के चलते कॉलोनियों व मोहल्लों में राशनिंग करके पानी दिया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी। गर्मी हो या सर्दी शहर में बढ़ती आबादी के चलते पेयजल संकट स्थाई समस्या बन चुका है, जिससे निपटने के लिए नहर की बंदी के दौरान हर बार कम से कम एक पखवाड़े तक रोस्टर आधार पर पानी सप्लाई की राशनिंग शुरू कर दी जाती है। रेगुलर नहर के नहीं आने से इस समय शहर पानी की किल्लत बनी हुई है। कालाका, लिसाना सहित हुडा के वाटर टैंक में पानी की कमी के चलते कॉलोनियों व मोहल्लों में राशनिंग करके पानी दिया जा रहा है। 9 फरवरी को बंद हुई नहर को 19 दिन हो चुके है। पहले खूबडू हैड से नहर के 28 फरवरी को आने की उम्मीद थी, लेकिन अब पब्लिक हैल्थ विभाग 8 या 9 मार्च तक नहर के पहुंचने की संभावना जता रहा है, जिसके दो दिन बाद पेयजल सप्लाई सुचारू हो पाएगी।

टैंकों की क्षमता कम पानी की खपत ज्यादा

जनस्वास्थ्य विभाग के कालाका व लिसाना में 7 वाटर स्टोरेज टैंक है, जिनमें 5 कालाका व 2 लिसाना में है। शहर की बढ़ती जनसंख्या के अनुसार इन टैंकों की पानी स्टोरेज क्षमता कम है। शहर में प्रतिदिन 22 करोड़ लीटर यानि करीब 55 लाख गैलन से अधिक पानी की खपत होती है। इसके अलावा हुडा के सेक्टरों के लिए अलग से 2 टैंक है। जो उनको पूरे नहीं पड़ रहे है। नहर बंद होने के बाद डैम में एकत्रित पानी से शहर में 14 से 18 दिन ही पानी की सप्लाई दी जा सकती है। कालाका में पब्लिक हैल्थ विभाग के 5 वाटर टैंक है, जिसमें टैंक नंबर-5 की पानी स्टोरेज क्षमता सबसे ज्यादा है। फिलहाल इस टैंक में ही पानी है बाकि सभी टैंकों का पानी खत्म हो चुका है। यही स्थिति लिसाना स्थित जलघर की है।

रोटेशन बदलने से भी परेशानी बढ़ी

सिंचाई विभाग की ओर से जिले में पहले जेएलएन नहर का रोटेशन दो साल पहले 16 दिन पानी देने व 16 दिन बंद रखने का था, जिसको 2021 में 16 दिन पानी देने व 24 दिन नहर बंद रखने का कर दिया गया, लेकिन पब्लिक हैल्थ विभाग के अनुसार इस बार 16 की जगह 12 दिन ही पानी दिया गया। विभाग के अनुसार 25 जनवरी को आई नहर को 9 फरवरी को बंद कर दिया गया। फिलहाल नहर को बंद हुए 19 दिन हो चुके है।

नहर आने के बाद सुचारू होगी पानी सप्लाई

जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक यादव ने बताया कि फिलहाल शहर में अल्टरनेट-डे के आधार पर पानी सप्लाई दी जा रही है। सिंचाई विभाग के अनुसार 8 मार्च तक नहर आने की संभावना है। नहर आने के बाद दो दिन में पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएंगी। फिलहाल कालाका के जलघर में 5 नंबर टैंक में पानी है।

Tags

Next Story