राइफलमैन शहीद योगेश कुमार को अंतिम विदाई, 14 माह के बेटे ने दी श्रद्धांजलि तो भावुक हो उठे लोग

राइफलमैन शहीद योगेश कुमार को अंतिम विदाई, 14 माह के बेटे ने दी श्रद्धांजलि तो भावुक हो उठे लोग
X
मंगलवार सुबह शहीद योगेश कुमार का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। जिस समय शहीद को मुखाग्नि दी गई, सारा वातावरण सहित योगेश कुमार अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

रेवाड़ी। भारतीय सेना की 25 राज राइफल्स रेजीमेंट में सिक्किम में तैनात राइफलमैन योगेश कुमार गत 5 नवंबर को शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव रामपुरी पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। योगेश के 14 माह के बच्चे अनित ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। राइफलमैन योगेश हाल ही में छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे। सिक्किम में जिस जगह पर उनकी ड्यूटी थी, उस जगह पर ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण हृदय गति रुकने से वह वीरगति को प्राप्त हो गए। वहां से उनकी बटालियन के जवान पार्थिव शरीर लेकर सोमवार रात जाटूसाना पुलिस स्टेशन पहुंच गए थे। सुबह शहीद योगेश कुमार का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। जिस समय शहीद को मुखाग्नि दी गई, सारा वातावरण सहित योगेश कुमार अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

एसडीएम और डीएसपी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

शहीद योगेश कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए एसडीएम होशियार सिंह व कोसली के डीएसपी मुकेश कुमार पहुंचे। हरियाणा पुलिस की एक टुकड़ी ने हवा में 1-1 राउंड फायर करते हुए शहीद को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर जेजेपी नेता विजय भूरथला, निवर्तमान पार्षद अमित यादव, अनिल यादव व क्षेत्र के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

3 साल पहले हुई थी शादी

गांव में खेतीबाड़ी का काम करने वाले सुरेंद्र के 23 वर्षीय बेटे योगेश की लगभग 3 साल पहले चरखी दादरी के अचीना निवासी शारदा के साथ शादी हुई थी। उन्हें 114 मां का बेटा 14 माह का बेटा मनित है।

Tags

Next Story