अंबाला : 40 किलोमीटर लंबा बनेगा रिंग रोड, 1485 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ में जमीन होगा अधिग्रहण

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
ट्रैफिक की बेहतर सुविधा के लिए अब यहां 40 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनेगा। 1485 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को छह गांवों के किसानों के खाते में सीधे 107.33 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करने का काम किया। इन किसानों को बाकायदा विज की ओर से चेक भी बांटे गए।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसानों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम सीधा पैसा आएगा, चैक केवल रस्मी तौर पर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को गांव बाड़ा, बुहावा, धुराली, दुखेड़ी, कोटकछुआ खुर्द एवं मोहड़ा के 253 किसानों को लगभग 107.33 करोड़ रुपए की राशि वितरित की। उन्होंने बताया कि रिंग रोड परियोजना के तहत लगभग 600 करोड़ रुपए की राशि उन किसानों को दी जाएगी जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है। गौरतलब है कि इस रिंग रोड बाईपास का काम करेगा और वाहन चालक शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में आए बिना बाहर से ही आगे निकल सकेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि परियोजना में जमीन की कीमत का आधा पैसा केंद्र सरकार दे रही है और आधा प्रदेश सरकार दे रही है। केंद्र सरकार ने जो पैसा देना है उसमें से लगभग 100 करोड़ रुपये हमारे पास अब तक आ चुका है जोकि वितरित किया जा रहा है और शेष राशि भी जल्द लाने का प्रयास है।
शहर में दाखिल होने की जरुरत नहीं
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि रिंग रोड अम्बाला में बाईपास का काम करेगी। अम्बाला के चारों तरफ रिंग रोड होगी। जगाधरी से आने वाले वाहन शहर में आए बिना सद्दोपुर निकल जाएगा, यदि उसे अमृतसर जाना है तो बाहर से वह रिंग रोड से जीटी रोड निकल जाएगा। अगर उसे हिसार जाना है तो रिंग रोड से वह हिसार रोड को निकल जाएगा। शहर में जो भी हैवी ट्रेफिक है उससे रोड बनने से काफी लाभ होगा और शहर के विस्तार में लाभ होगा। उन्होंने बताया कि अभी रिंग रोड फोरलेन बनेगी मगर जमीन हमने सिक्स लेन जितनी ली है ताकि यदि भविष्य में रोड का विस्तार करना है तो दिक्कत न आए।
इस फार्मूले से किसानों को प्रदान की जा रही राशि
रिंग रोड परियोजना के तहत किसानों को कलेक्टर रेट का गुणा सवा प्रतिशत तथा उस राशि का जमा सौ प्रतिशत मुआवजा जमा जमीन अधिगृहित दिन से राशि मिलने तक के दिन का 12 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है।
आज पेमेंट की गई है अब 'चट मंगनी पट ब्याह'
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अब कहते हैं कि अम्बाला अब पहले वाला अम्बाला नहीं रहा, मगर अभी भी बहुत काम हमने और भी करने है। रिंग रोड के बनने से ही इससे बहुत फायदा होगा और बड़ी इंडस्ट्री आएगी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज पेमेंट हो रही है अब 'चट मंगनी पट ब्याह', अब थोड़ा काम रह गया है और जल्द आगे के कार्यों को पूरा किया जाएगा।
रिंग रोड के आसपास एचएसवीपी सेक्टर या इंडस्ट्री के लिए सरकार को लिखा
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि रिंग रोड के आसपास भविष्य में पूरा विकास हो इसके लिए उन्होंने सरकार को सर्वे के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि रोड के एक तरफ एसएसवीपी सेक्टर या एचएसआईआईडीसी को डिवेल्प कर इंडस्ट्री लगाई जा सकती है।
मुख्य बिंदु रिंग रोड परियोजना में
- 40 किलोमीटर लंबा रिंग रोड फोरलेन रोड होगी
- रोड पर 2 बड़े पुल टांगरी नदी पर दो स्थानों पर बनेंगे
- रोड पर 2 छोटे पुल बनेंगे
- 2 रेलवे ओवर ब्रिज रोड बन बनेंगे
- रोड पर तीन फ्लाईओवर बनेंगे
- कुल 30 गांव की 657 एकड़ जमीन रोड निर्माण के लिए अधिग्रहित होगी जिसमें 3 गांव पंजाब के हैं
- रिंग रोड 5 नेशनल हाइवे को आपस में लिंक करेगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS