डेंगू के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क : नागिरक अस्पतालों के साथ पीएचसी स्तर पर भी डेंगू वार्ड बनाएं

हरिभूमि न्यूज:अंबाला
डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 68 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल के मुकाबले यह संख्या डेढ़ गुणा ज्यादा बताई जा रही है। हालांकि अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज को जान गंवानी नहीं पड़ी। एक बच्चे की मौत को लेकर उड़ रही अफवाहों पर भी विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट कर दी है। उधर डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अब विभाग की ओर से नागिरक अस्पतालों के साथ पीएचसी स्तर पर भी डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। सरकारी अस्पतालों में अभी छह मरीज ही दाखिल बताए जा रहे हैं। इन मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है।
जिन रिहायशी इलाकों में डेंगू के ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं उनमें अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकेटिड मच्छरदानियां बांटी जा रही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो डेंगू का प्रसार करने वाले मच्छरों से बचाव में ये मच्छरदानियां बेहद फायदेमंद साबित हो रही हैं। अभी विभाग की ओर से शहरी इलाकों में ऐसी कई कॉलोनियों को चह्निति किया गया है जहां डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। इन कॉलोनियों में ब्रीडिंग जांच टीमें भी लगातार काम कर रही हैं। कॉलोनी के हर घर में कूलर, गमले, पुराने टायरों समेत उन सभी जगहों को चेक किया जा रहा है जहां डेंगू मच्छर के पनपने की पूरी संभावना होती है। ऐसी जगह पर विभाग की ओर से एंटी लारवा का भी छिड़काव करवाया जा रहा है।
अब नि:शुल्क हो रहे हैं डेंगू के टेस्ट
पहले नागरिक अस्पतालों में डेंगू के टेस्ट की कोई सुविधा नहीं थी। इसी वजह से मरीजों को प्राइवेट लैब में ही अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही थी। इन लैबों में मरीजों से मुंहमांगें दाम वसूले जा रहे थे। लगातार शिकायतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागरिक अस्पतालों में ऐसी तीन लैब स्थापित की गई हैं। अंबाला शहर व छावनी के नागरिक अस्पतालों में डेंगू जांच के लिए लैब स्थापित की गई है। इसके अलावा शहर के सेक्टर-10 स्थित पॉलीक्लीनिक में भी एक लैब स्थापित की गई है जहां डेंगू के टेस्ट पूरी तरह निशुल्क हो रहे हैं। बुखार व डेंगू के दूसरे लक्षणों से पीड़ित मरीज अब बड़ी संख्या में इन लैबों में अपनी जांच के लिए पहुंच रहे हैं। इन तीन लैब की वजह से अब मरीजों को भी राहत मिल रही है।
अब डेंगू बड़ी चुनौती
इस सीजन में कोरोना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती नहीं है। मगर डेंगू के लगातार सामने आ रहे मामलों की वजह से अब स्वास्थ्य विभाग पूरी हरकत में है। इसी वजह से डेंगू से पीड़ित हर मरीज की सेहत पर नजर रखी जा रही है। नागरिक अस्पतालों में दाखिल छह मरीजों की सेहत पूरी तरह ठीक बताई जा रही है। इनका उपचार कर रहे चिकत्सिकों की मानें तो सभी की हालत खतरे से बाहर है। हालांकि अभी तक जिले में डेंगू से किसी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया है। नारायणगढ़ में डेंगू से एक बच्चे की मौत होने की बात कही जा रही थी। मगर अब विभागीय अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि बच्चे की मौत डेंगू से नहीं हुई थी। किसी दूसरी वजह से बच्चे को जान गंवानी पड़ी है।
देखो जी इसमें कोई शक नहीं कि डेंगू के कुछ मामले सामने आने से हमने मरीजों की जान बचाने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं। नागरिक अस्पतालों के साथ पीएचसी लेवल पर डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। हमारे पास अभी छह मरीज दाखिल हैं। बाकि मरीज प्राइवेट अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। अभी तक कुल 68 मामले हमारी नॉलेज में हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के मामलों में उछाल आया है। इसी वजह से हम डेंगू से लड़ने में पूरी तरह से सक्षम हैं। - डॉक्टर कुलदीप सिंह, सीएमओ, अंबाला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS