Toll के बढ़ते रेट ने बढ़ा दिया रोडवेज का किराया

हरिभूमि न्यूज. जींद। कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के बीच रोडवेज (Roadways) बस में सफर करने वाले यात्रियों को बुधवार से अपनी जेब ढीली करनी पड़ी है। कोविड-2019 के तहत टोल रेट बढ़ा कर सरकार ने यात्रियों (passengers) पर दोहरी मार डाल दी है। जिसके चलते बसों के किराये में भी वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों परिवहन विभाग द्वारा किराये में वृद्धि की थी। तब एक रुपया प्रति किलोमीटर किराया किया गया था। उसके बाद बसें रूटों पर दौड़ने लगी और यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी लेकिन अब फिर से टोल रेट बढ़ा दिए गए हैं। पहले टोल रेट (Toll rate) एक बस में 52 यात्रियों के हिसाब से वसूल किया जाता था लेकिन अब 35 यात्रियों पर वसूल किया जा रहा है। पहले जहां एक से 15 किलोमीटर के बीच टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के रूप में दो रुपये देने पड़ते थे वहां पर तीन रुपये और जहां पर टोल टैक्स के रूप में 10 रुपये थे वहां पर 17 देने पड़ेंगे। जिस रूट पर कोई टोल टैक्स नहीं है उस रूट पर पहले की तरह ही किराया रहेगा।
यह रहेगा बढ़ा हुआ किराया
रूट का नाम किराया
जींद से नरवाना 48 रुपये
जींद से चंडीगढ़ 235 रुपये
जींद से हिसार 87 रुपये
जींद से गुरुग्राम 159 रुपये
यह रहेंगी टोल दरें
टोल टैक्स पर पहले जितने रुपये टैक्स के रूप में लगते थे और अब टोल टैक्स के रूप में कितने रूपये लगेंगे, उसकी सारिणी इस प्रकार है.
किलोमीटर पहले टोल रेट बढ़ा हुआ टोल रेट
1 से 15 2 रुपये 3 रुपये
16 से 25 3 रुपये 5 रुपये
26 से 30 4 रुपये 7 रुपये
31 से 50 5 रुपये 12 रुपये
51 से 70 6 रुपये 10 रुपये
71 से 90 7 रुपये 12 रुपये
91 से 110 8 रुपये 13 रुपये
111 से 130 9 रुपये 15 रुपये
131 से 150 10 रुपये 17 रुपये
150 से 171 11 रुपये 18 रुपये
171 से ऊपर 12 रुपये 20 रुपये
बस किराये के बढ़े हुए रेट लागू : जीएम
जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि बढ़े हुए रेट बुधवार से लागू हो गए हैं। सभी चालक-परिचालकों को आदेश पहले ही जारी कर दिए थे। टोल रेट बढ़ाने के कारण किराया में वृद्धि हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS