Road Accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, घर में मचा कोहराम

Road Accident : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, घर में मचा कोहराम
X
अरोड़ा कॉलोनी निवासी कृष्ण अपनी माता उषा देवी के साथ फतेहाबाद से अपनी बहन को मिलकर बाइक पर रतिया की तरफ वापस आ रहा था। जैसे ही वह रतिया तहसील कंपलेक्स के पास पहुंचा तो एक ट्रक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई।

रतिया ( फतेहाबाद )

फतेहाबाद रोड पर रविवार देर शाम एक ट्रक व बाइक की टक्कर में मां बेटा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अरोड़ा कॉलोनी निवासी कृष्ण अपनी माता उषा देवी के साथ फतेहाबाद से अपनी बहन को मिलकर बाइक पर रतिया की तरफ वापस आ रहा था। जैसे ही वह रतिया तहसील कंपलेक्स के पास पहुंचा तो एक ट्रक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई जिससे दोनों मां बेटा घायल हो गए। लोगों ने तुरंत दोनों को रतिया के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

डॉक्टरों ने कृष्ण को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी माता उषा देवी को गंभीर स्थिति के चलते अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जहां उषा देवी की भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रतिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच अधिकारी टेकचंद ने मृतक के भाई रोहित के बयानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कृष्ण अविवाहित था। पुलिस जांच अधिकारी टेकचंद ने बताया कि उन्होंने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मृतक के भाई रोहित के बयानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story