सड़क हादसा : कार ने बाइक को टक्कर मारी, पत्नी और भाभी सहित पति ने मौके पर ही तोड़ा दम

सड़क हादसा : कार ने बाइक को टक्कर मारी, पत्नी और भाभी सहित पति ने मौके पर ही तोड़ा दम
X
शुक्रवार की देर शाम को गोहाना-जुलाना मार्ग पर हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक बाइक को सामने से एक कार ने टक्कर मार दी।

हरिभूमि न्यूज : गोहाना

शुक्रवार की देर शाम को गोहाना-जुलाना मार्ग पर हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक बाइक को सामने से एक कार ने टक्कर मार दी। उसी समय कार को पीछे से जीप ने टक्कर मार दी। कार सफेदे के पेड़ से जा टकराई। शनिवार को तीनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम गोहाना के नागरिक अस्पताल में हुए।

जसमेर पुत्र भीम सिंह गांव खानपुर खुर्द का रहने वाला था और चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वह एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता था और अंबेडकर जयंती के अवकाश पर वह घर आया हुआ था। उसका सबसे छोटा भाई अजमेर दिहाड़ीदार मजदूर है। शुक्रवार को अजमेर अपनी पत्नी राखी और भाभी अनिता पत्नी जसमेर के साथ गोहाना में काम करने के लिए आए थे। वहां अपनी बाइक लेकर जसमेर भी पहुंच गया। काम से फारिग होने के बाद जसमेर, उसकी पत्नी अनिता और छोटी भाभी राखी उसकी बाइक पर वापस खानपुर खुर्द में लौट रहे थे।

अजमेर को उसके पड़ौसी ओमबीर पुत्र फतेह सिंह ने अपनी बाइक पर लिफ्ट दे दी। पुलिस को दिए बयान में अजमेर ने बताया कि जब दोनों बाइक गोहाना से 3 किलोमीटर निकल कर दोनों रजवाहों के बीच में वहां जसमेर की बाइक को सामने से आ रही एक कार ने सीधी टक्कर मार दी। तभी कार को पीछे से आ रही एक जीप ने टक्कर मार दी। इससे कार सफेदे के पेड़ से टकरा गई। यह हादसा इतना गंभीर था कि जसमेर, अनिता और राखी की मौके पर मौत हो गई। कार और जीप में सवार व्यक्तियों को भी चोटें आईं। मौके पर पहुंची बरोदा थाने की पुलिस ने तीनों शवों को गोहाना पहुंचाया जहां नागरिक अस्पताल में शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

Tags

Next Story