अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, बेटे की मौत पिता घायल

अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर, बेटे की मौत पिता घायल
X
रोहतक जिले के सोनीपत रोड पर बलियाना मोड़ के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका पिता घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

रोहतक जिले के सोनीपत रोड पर बलियाना मोड़ के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका पिता घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

आईएमटी पुलिस को दी शिकायत में राजेश निवासी गांव भालौठ ने बताया कि वह और उसका बेटा मोहित बाइक पर गांव से शहर जा रहे थे। वह खुद बाइक चला रहा था जबकि उसका बेटा उसके साथ बैठा था। जब वह बलियाना मोड़ के पास बने मंदिर से आगे निकले तो सामने से एक गाड़ी चालक अपनी गाड़ी तेज गति से चलाते हुए लाया और उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में उसका बेटा गाड़ी पर जा गिरा जबकि वह सड़क के किनारे पर गिर गया। उसके बेटे को ज्यादा चोट लग गई। वह अपने बेटे को पीजीआई लेकर पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। कार चालक भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story