Road Accident : हादसे में दंपति व बेटी की मौत, 4 माह की बच्ची बची

Road Accident : हादसे में दंपति व बेटी की मौत, 4 माह की बच्ची बची
X
  • कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने से हुआ हादसा
  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शवों को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

Hisar : सदर क्षेत्र के गांव सरसाना व बालसमंद के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में दंपति व उनकी दो वर्षीय बेटी की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने से हुआ। इस दौरान दंपति की चार माह की बेटी साइड में मिट्टी पर गिरने के कारण बच गई। मृतकों की पहचान सरसाना गांव के रहने वाले सत्यवान, उसकी पत्नी रेखा और बेटी दो वर्षीय सौम्या के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचे सत्यवान के रिश्तेदार चंद्रभान ने बताया कि सत्यवान के दो भाई और हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। सत्यवान मजदूरी करता था। शनिवार को वह मजदूरी करने के लिए गया था। इसी बीच वह अपनी चार महीने की बेटी को दवाई दिलाने के लिए बालसमंद अस्पताल में चला गया। उसके साथ पत्नी रेखा और दो साल की बेटी सौम्या भी थी। चारों दवाई लेने के बाद घर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। सत्यवान, सौम्या और रेखा सड़क पर जा गिरे, जबकि चार महीने की बच्ची मिट्टी के ढेर में गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे में सत्यवान और सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घायल रेखा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि कार ड्राइवर गोरछी गांव का रहने वाला है। सत्यवान का बेटा सौरव सरकारी स्कूल में पढ़ता है। शनिवार को वह स्कूल में गया हुआ था। पुलिस ने मृतकों के परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Rohtak : वेटर की सिर में चोट मारकर हत्या, पुराना आईटीआई मैदान में मिला शव

Tags

Next Story