भीषण हादसा : मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी की टक्कर में 3 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर

भीषण हादसा : मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी की टक्कर में 3 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर
X
घायलों को गोहाना अस्पताल के बाद गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कलेज के अस्पताल रेफर किया गया है।

गोहाना ( सोनीपत )

गोहाना- जींद रोड पर गांव बुटाना और नूरन खेड़ा के बीच बोलेरो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बरोदा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाए। घायलों को गोहाना अस्पताल के बाद गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कलेज के अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस घटनास्थल के मुआयने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

करनाल के गांव बृजपुर के अजय और जींद में लोदर गांव के आशीष रोहतक में एक होटल में नौकरी करते थे। सोमवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद वे दोनों मोटरसाइकिल लेकर जींद के लिए निकले थे। उन्होंने रास्ते से करनाल में गांव बड़ौत के अपने साथी तेजेंद्र को साथ लिया। जब वह गोहाना जींद रोड स्थित गांव बुटाना और नूरन खेड़ा के बीच पहुंचे तो मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो गाड़ी भी पलट गई। बोलेरो गाड़ी में गोहाना के गांव बुटाना के चंद्रहास और उनके 14 साल के बेटे निखिल थे। इस घटना में अजय और आशीष की मौके पर मौत हो गई जबकि चंद्रहास निखिल और तेजेंद्र अंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। बुटाना चौकी से एएसआइ कृष्ण पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने चंद्रहास को मृत घोषित कर दिया जबकि निखिल और तेजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने अजय और आशीष के शव कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाए। पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।

Tags

Next Story