बहादुरगढ़ में भयानक हादसा, चार युवक गंभीर रूप से घायल, रोहतक पीजीआई रेफर

बहादुरगढ़ में भयानक हादसा, चार युवक गंभीर रूप से घायल, रोहतक पीजीआई रेफर
X
दुर्घटना स्थल से एक क्षतिग्रस्त स्कूटी भी बरामद हुई है। चारों एक ही स्कूटी पर थे या फिर अलग-अलग वाहन पर, यह अभी पता नहीं चल पाया है। इ

हरिभूमि न्यूज़ : बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ में आसौदा-बराही मार्ग पर सोमवार की शाम को सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। नागरिक अस्पताल में गंभीर अवस्था में घायल चार युवकों को लाया गया था। प्रारंभिक तौर पर इनकी पहचान कुणाल, कुणाल और यश निवासी लाइनपार तथा उज्ज्वल निवासी सांखोल के रूप में हुई।

दुर्घटना स्थल से एक क्षतिग्रस्त स्कूटी भी बरामद हुई है। चारों एक ही स्कूटी पर थे या फिर अलग-अलग वाहन पर, यह अभी पता नहीं चल पाया है। इनकी हालत इतनी गंभीर थी कि ठीक से कुछ कुछ बता भी नहीं पा रहे थे। स्वाथ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। इस संबंध में अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना जारी कर दी गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना आसौदा थाना क्षेत्र में हुई है या लाइनपार क्षेत्र में। दोनों थानों की टीमें घटनास्थल पर जाकर मुआयना करेंगी। उसके बाद घायलों के बयान लिए जाएंगे। फिर आगे की कार्रवाई हो सकेगी।

Tags

Next Story