पंचकूला में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो बच्चों और व्यक्ति की मौत

पंचकूला में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो बच्चों और व्यक्ति की मौत
X
मोटरसाइिकल पर एक ही परिवार के चार लोग सवार थे, जो हादसे का शिकार हो गए। घायल महिला का इलाज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है।

पंचकूला के बरवाला में शनिवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। मृतकों में दो बच्चे और एक व्यक्ति शामिल है। जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के चार लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में दो बच्चों सहित व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला घायल हो गई। घायल महिला का इलाज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story