सड़क हादसे ने ले ली दो दोस्तों की जान

हिसार। बगला रोड पर बृहस्पतिवार की अलसुबह हुए सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव खारिया निवासी हनुमान सिंह ने बताया कि बुधवार की सायं 6 बजे उसका 19 वर्षीय लड़का दिनेश व दोस्त 18 वर्षीय नवीन निवासी मेहवाल जिला फतेहाबाद दोनों हिसार जाने की बात कहकर घर गाड़ी लेकर से निकले थे।
बृहस्पतिवार तड़के 3 बजे सूचना मिली कि दिनेश व नवीन का बगला रोड-राजगढ़ पुल पीरांवाली के ऊपर एक्सीडेंट हो गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और नवीन के परिजनों मौके पर पहुंचे और उन्होंने नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS