Road Accident : सड़क पार करते समय कार की चपेट में आकर युवक की मौत

Road Accident : सड़क पार करते समय कार की चपेट में आकर युवक की मौत
X
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी। महेश्वरी में सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Death) हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, भोलाराम और उसका चचेरा भाई जयपाल मंदिर जाने के लिए सड़क पार करने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने जयपाल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक तेजी से कार को भगा ले गया। जयपाल को गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस को कार के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। पुलिस कार की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story