सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने मारी टक्कर, देवरानी और जेठानी की मौत

सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने मारी टक्कर, देवरानी और जेठानी की मौत
X
हिसार के नारनौंद कस्बे के गांव कापड़ों की दो महिलाओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

नारनौंद ( हिसार )

हिसार के नारनौंद कस्बे के गांव कापड़ों की दो महिलाओं की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। मोटरसाइकिल सवार युवकों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

गांव कापड़ो निवासी ईश्वर ने बताया कि वे खेती बाड़ी का काम करते हैं और बुधवार को उसकी मां 71 वर्षीय मूर्ति देवी और चाची 62 वर्षीय रामरति देवी खेत में गई थी। जब शाम को वे तीनों खेत से वापस घर आ रहे तो तो कापड़ो से बनभौरी सड़क मार्ग पर दो मोटरसाइकिल चालक तेज गति से आए और मूर्ति देवी तथा रामरति को सीधी टक्कर मार दी। हादसे की सूचना 112 नंबर पर दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने एंबुलेंस को बुलाया और दोनों को हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया।

एक मोटरसाइकिल वहीं मौके पर गिर गया था। जिसको नाचार खेड़ा निवासी विष्णु चला रहा था और उसके साथ उसी के गांव का सोमी भी पीछे बैठा हुआ था। दूसरा मोटरसाइकिल सवार कापड़ो का रहने वाला है जो मौके से फरार हो गया। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने जेठानी-देवरानी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोनों महिलाओं का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कापड़ो निवासी ईश्वर के बयान पर दोनों मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Tags

Next Story