सड़क बनाने की मांग : छात्राओं ने सफीदों-पानीपत मार्ग पर लगाया जाम, बोलीं...

हरिभूमि न्यूज जींद। सफीदों में कमला मेमोरियल कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते की जर्जर हालात तथा आवागमन प्रभावित होने से खफा छात्राओं ने सरना खेड़ी मोड़ पर सफीदों-पानीपत मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके चलते सफीदों-पानीपत मार्ग बाधित हो गया। छात्राओं द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंच और छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्राएं तुरंत प्रभाव से सड़क के हालात सुधारने की मांग पर पड़ी हुई है।
सरला मेमोरियल कॉलेज सफीदों में पढ़ने वाली छात्राओं का बुधवार दोपहर को उस समय धैर्य जवाब दे गया जब पिछले काफी लंबे समय से कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। गुसाई छात्राएं सरना खेड़ी मोड़ पर आ गई और सफीदों-पानीपत रोड पर जाम लगा दिया।
छात्राओं का कहना था कि लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा सड़क का एक टुकड़ा जर्जर हो चुका है। जहां से हर रोज छात्राएं आवागमन करती हैं। बारिश के दौरान हालात और ज्यादा खस्ता हो जाते हैं। सीवरेज का पानी भी सड़क पर खड़ा रहता है जिससे उन्हें कॉलेज आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सड़क को ठीक कराने की मांग को लेकर अधिकारियों को कई बार मिला जा चुका है। बावजूद इसके सड़क को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
छात्राओं द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पाकर शहर थाना सफीदों प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और छात्राओं के साथ बातचीत की लेकिन छात्राएं तुरंत प्रभाव से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग पर अड़ी हुई है। जिसके चलते सफीदों-पानीपत मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS