महेंद्रगढ़ शहर की सड़कें बदहाल, गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

महेंद्रगढ़। भाजपा सरकार ने देश में सड़कों का जाल बिछाकर एक मिसाल पेश की है, लेकिन महेंद्रगढ़ शहर की सड़क सरकार की इस मिशाल पर ग्रहण लगा रही हैं। शहर की सड़कों की हालत खस्ता हो गई हैं। सड़कों पर बने गहरे गड्ढों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन सरकार और प्रशासन सड़कों की सुध लेने को तैयार नहीं है।
बता दें कि महेंद्रगढ़ शहर प्रदेश के जिला में से एक है, लेकिन सबसे पुराना जिला होने के बाद सरकार व प्रशासन की अनदेखी का शिकार होता आया हैं। महेंद्रगढ़ की सड़कों की हालात पूरे प्रदेश में चर्चा विषय बनी हुई हैं। शायद ही महेंद्रगढ़ शहर की सड़कों जैसी हालात है वैसी अन्य जिलों की किसी सड़क की होगी। शहर की अधिकांश सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। वाहन चालक सड़कों से हिचकोले खाकर गुजर रहे हैं। टूटी सड़क के कारण कभी भी बढ़ा हादसा हो सकता हैं। इसके अलावा कभी-कभी तो इन गड्ढों के कारण वाहन चालक भी आगे पीछे भिड़ जाते है, इससे अप्रिय स्थिति निर्मित हो जाती है। सबसे ज्यादा भारी वाहनों को होती है जो इन गड्ढों के समीप से निकलते है, जिससे अक्सर ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसा नहीं है कि नगर पालिका को इन गड्ढों की जानकारी न हो, लेकिन इन गड्ढों को दुरूस्त करने की कवायद पालिका ने अब तक विभाग नही की।
शहर की इन सड़कों की हालात हो चुकी हैं खराब
एसडीएम कार्यकाल के दौरान शहर में जिन सड़कों को निर्माण हुआ था। वो सड़कें हल्की बारिश के बाद भी टूटनी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा अन्य सड़कों की हालात ओर भी बेकार हो चुकी हैं। शहर की 11 हट्टा बाजार, सर्राफा बाजार, परशुराम चौक से मसानी तक, बालाजी चौक से सिनेमा रोड, माता मसानी तक, फूलचंद हनुमान मंदिर से मस्जिद तक, ब्रह्मचारी रोड से राव बहादुर सिंह की कोठी तक, पूर्व जिला प्रमुख रामसिंह की कोठी से मोहल्ला खटीकान तक, मोहल्ला नाथूवाला से लेकर भारतीय स्कूल तक, बालाजी चौक से रेलवे स्टेशन तक, रिवासा फ्लाईओवर से माजरा फाटक तक, बालाजी चौक से सब्जी मंडी, नेमी मिष्ठान भंडार से विधायक राव दानसिंह के मकान तक, मोहल्ला कुम्हारान, मॉडल संस्कृति स्कूल से कॉलेज तक, रेस्ट हाउस से लेकर विश्वकर्मा चौक, आंबेडकर चौक से सीएसडी कैंटीन सड़क हालात बिल्कुल खस्ता हो चुकी हैं। इसके अलावा पिछले दिनों बनाई सड़क से भी रोडि़या निकलनी शुरू हो गई है।
जल्द कराई जाएगी सड़कों की मरम्मत
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि शहर में इन दिनों सड़कों की हालात खराब है। जल्द हीं शहर की सभी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS