रोडवेज बस व कार में टक्कर : हेड कांस्टेबल और सेना के जवान की मौके पर मौत, सब इंस्पेक्टर व एसपीओ गंभीर

रोडवेज बस व कार में टक्कर : हेड कांस्टेबल और सेना के जवान की  मौके पर मौत, सब इंस्पेक्टर व एसपीओ गंभीर
X
साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में आई रोहतक के सांपला थाने की पुलिस की कार और रोडवेज की बस में सदर थानाक्षेत्र में रोहट के पास आमने-सामने से टक्कर हो गई।

सोनीपत। साइबर ठगी के आरोपित की तलाश में आई रोहतक के सांपला थाने की पुलिस की कार और रोडवेज की बस में सदर थानाक्षेत्र में रोहट के पास आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जयपुर में तैनात सेना के जवान और रोहतक के सांपला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के रूप में हुई है। सांपला और सोनीपत सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार रात करीब सवा आठ बजे गांव रोहट के सत्संग भवन के सामने एक कार की रोडवेज बस में टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार रोहतक के मोरखेड़ी का का रहने वाला विजय कुमार सेना में जवान था। उसकी पोस्टिंग जयपुर में थी। वह 45 दिन के अवकाश पर आया हुआ था। उसके साथ साइबर ठगी हो गई थी। विजय ने इसकी शिकायत सांपला थाने में दी थी। साइबर ठगी के आरोपी का इनपुट मुरथल थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में मिला था।

इस पर सांपला थाने के एसआई इंद्रजीत सिंह, हवलदार सुनील कुमार, सेना का जवान विजय कुमार और विजय का चाचा कृष्ण कुमार सोनीपत में आए थे। कृष्ण कुमार भी सेना से सेवानिवृत है और रोहतक जिले की कंसाला पुलिस चौकी में एसपीओ है। कार सुनील चला रहा था औा विजय कुमार उसके बराबर में बैठा था। रोडवेज की बस में टकराने के बाद विजय कुमार और सुनील की मौके पर मौत हो गई। जबकि एसआई इंद्रजीत और कृष्ण कुमार को रोहतक रेफर किया गया है। इंद्रजीत चरखी दादरी के भमेस्वरी गांव का रहने वाला है। मृतक सुनील झज्जर जिले के गांव धौड़ का रहने वाला था।

Tags

Next Story