भिवानी में हरियाणा रोडवेज और School Bus की टक्कर, कई लोग घायल

भिवानी में हरियाणा रोडवेज और School Bus की टक्कर, कई लोग घायल
X
हादसे में करीब 28 लोगों को घायल होने का समाचार है। सभी घायलों को लोहानी व भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। घायलों की हालत सामान्य बनी हुई है।

भिवानी में एक निजी स्कूल बस और हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बसों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई जिसमें करीब 28 लोगों को घायल होने का समाचार है। सभी घायलों को लोहानी व भिवानी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना जुई की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सामान्य अस्पताल का पूरा स्टाफ आपातकालीन विभाग में बुला लिया गया। घायलों की हालत सामान्य बनी हुई है।


जानकारी के अनुसार लोहारू की तरफ से भिवानी आ रही रोडवेज की बस ललहाना के निकट एक निजी बस से टक्करा गई। निजी बस में स्कूल का स्टाफ स्कूल जा रहा था। बताया जा रहा है कि निजी स्कूल बस ढाणी शंकर की है। रोडवेज बस में सवार सवारियों का कहना था कि बस सवारियों से भरी थी। धुंध ज्यादा होने के कारण बस चालक को दिखाई नहीं दिया और बसों की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि स•भी की हालत ठीक बनी हुई है। वही निजी स्कूल बस में सवार स्कूल स्टाफ ने बताया स्टाफ बस की टक्कर की सूचना पाकर उनके परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए।


घटना के बाद हॉस्पिटल की पीएमओ डॉ मंजू कादयान ने बताया कि 28 लोग उनके पास इस दुर्घटना में घायल होकर आए है। सभी की हालत सामान्य बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी को इलाज दिया जा रहा है।





Tags

Next Story