दादरी-भिवानी रोड पर रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर, दर्जनभर यात्री घायल

दादरी-भिवानी रोड पर रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर, दर्जनभर यात्री घायल
X
बस चालक ने सुनील ने कहा कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। चालक ट्रक को पीछे कर रहा था, जबकि परिचालक भी नहीं था। अधिक धुंध होने के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया तथा दुर्घटना हो गई।

चरखी दादरी : भिवानी रोड पर रविवार सुबह धुंध के कारण रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों चालक व बस सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बस चालक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।


रविवार सुबह रेवाड़ी डिपो की बस 8 बजे बस स्टैंड परिसर से सवारियां लेकर हिसार के लिए निकली थी। जब बस बाईपास के समीप पहुंची तो एक ट्रक से टक्कर हो गई। धुंध अधिक होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी। हादसे में दोनों वाहनों के चालक व 12 यात्री घायल हो गए। टक्कर लगते ही बस में सवार बच्चे चिल्लाने लगे। तीन मासूम बच्चों को भी मामूली चोंट आई। राहगीरों ने घायलों को सामान्य अस्तपाल पहुंचाया। जहां से तीन घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।


बस चालक ने सुनील ने कहा कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। चालक ट्रक को पीछे कर रहा था, जबकि परिचालक भी नहीं था। अधिक धुंध होने के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया तथा दुर्घटना हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा दोनों चालकों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story