सवारियों से भरी रोडवेज बस पर हमला, ड्राइवर, कंडक्टर के साथ मारपीट, बस में आग लगाने की कोशिश

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
सवारियां लेकर बहादुरगढ़ से बेरी जा रही रोडवेज बस पर गांव मातन में हमला हो गया। कई वाहनों पर सवार होकर आए हमलावरों ने डंडों से प्रहार कर बस के शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर, कंडक्टर के साथ मारपीट की। बस में आग लगाने की कोशिश करने व कंडक्टर से रुपये छीनने का भी आरोप है। मांडोठी चौकी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, सवारियों को लेकर रोडवेज कर्मी व प्राइवेट बस कर्मियों के बीच अक्सर तनातनी के मामले सामने आते रहे हैं। कई बार सड़कों पर ये भीड़ जाते हैं। मंगलवार को भी ऐसी ही एक घटना हो गई। देर शाम को बहादुरगढ़ से सवारियां लेकर एक रोडवेज बस बेरी के लिए चली। करीब साढ़े सात बजे जब बस मातन के पास पहुंची तो कई लड़कों ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। कंडकर मनीष के अनुसार, कार, ट्रैक्टर और बाइकों पर सवार होकर तीन दर्जन से अधिक युवक आए। उन्होंने डंडों से प्रहार कर बस में तोड़फोड़ की। चालक व मेरे साथ मारपीट की। बस में आग लगाने की कोशिश की और कैश छीन लिया। लोगों के बीचबचाव के बाद हमलावर भाग गए।
उधर, सूचना मिलते ही मांडोठी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कंडकर मनीष का आरोप है कि प्राइवेट बस चालकों के इशारे पर यह हमला हुआ है। प्राइवेट बस मालिक कहते हैं कि यहां पर एक भी रोडवेज बस को नहीं चलने देंगे। अगर चलेगी तो तुम रोडवेज वाले ऐसे ही पिटोगे।
इस मामले में कुछ नाम सामने आए हैं, एक बस का नम्बर भी पुलिस को दिया गया है। मांडोठी चौकी प्रभारी रणदीप सिंह का कहना है कि मातन के पास रोडवेज बस पर हमले की सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। मामले में जांच चल रही है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS