पानीपत में हादसा : रोडवेज बस ने डंपर को मारी टक्कर, चालक की मौत, 40 सवारियां घायल

पानीपत में हादसा : रोडवेज बस ने डंपर को मारी टक्कर, चालक की मौत, 40 सवारियां घायल
X
बस में से सभी सवारियों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में पानीपत सामान्य अस्पताल ले जाया गया।

इसराना (पानीपत)। पानीपत में रोहतक हाईवे पर डाहर गोल चक्कर पर तेज गति से चल रही रोडवेज की बस व डंफर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में डंफर चालक की मौत हो गई, जबकि रोडवेज बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए। घायलों को राहगिरों के सहयोग से पानीपत के सिविल अस्पताल लाया गया। इसराना थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो की बस हिसार से चंडीगढ जा रही थी। वहीं, चालक बस को तेज गति से चला रहा था।

वहीं डाहर गोल चक्कर पर तेज गति होने पर चालक पर बस नहीं संभली और आगे चल रहे डंफर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंफर पलट गया और इसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए। हादसे में अधिकतर यात्रियों के मुंह व पैरों पर चोट लगी। घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल, गांव सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल व इसराना गांव के एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

इधर, पुलिस ने जांच में मृतक डंफर चालक की शिनाख्त नरेश निवासी गांव मांडी जिला पानीपत के रूप में की और उसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया और दुखद घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। जबकि पानीपत सिटी से विधायक प्रमोद विज भी घायलों का हालचाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंची और मृतक नरेश के परिजनों से मिल कर उनका ढांढस बांधा। इधर, पुलिस ने रोडवेज की बस व डंफर को केस की जांच के लिए इंपाउंड कर लिया है। जबकि थाना इसराना पुलिस ने रोडवेज के अज्ञात चालक पर गैर इरादन हत्या के आरोप में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story