रोडवेज बस का मडगार्ड फटने से सहायक जिला न्यायवादी घायल

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
रोडवेज बस में रोहतक से रेवाड़ी आ रही सहायक जिला न्यायवादी इंदु गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रोहतक के सेक्टर-3 निवासी इंदु रेवाड़ी में एडीए के पद पर कार्यरत हैं। वह तीन दिनों के अवकाश के बाद रोडवेज बस से ड्यूटी पर रेवाड़ी आ रही थी। इस दौरान हादसा हो गया।
रोहड़ाई थाना पुलिस को दिए बयान में इंदु ने बताया कि चालक बस को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था। बस में सवार यात्री उसे सही तरीके से बस चलाने को बोल रहे थे, परंतु उसने किसी की बात नहीं मानी। वह टायर पर लगे मडगार्ड वाली सीट पर बैठी हुई थीं। मस्तापुर के निकट तेज रफ्तार बस का मडगार्ड उखड़कर उनके दोनों पैरों में लगा, जिससे उनके पैरों में काफी चोटें आई हैं। उन्हें रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। एडीए के बयान पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS