रोडवेज बस परिचालक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने चरस के साथ किया गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र (लाडवा)
नशे का कारोबार किस प्रकार कितना बढ़ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा रोडवेज की बसों में रोेडवेज के कर्मचारी भी नशा का कारोबार बेचते हुए पकड़े जाने लगे है। सरकार के कर्मचारी ही नशे को बढ़ावा दे रहे है।
वीरवार को लाडवा इंद्री चौक पर हरियाणा रोडवेज की बस में रोडवेज बस के एक परिचालक को चंडीगढ़ से आई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने करीब दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बाजार में दो किलोग्राम चरस की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। एनसीबी टीम दो घंटे की कार्रवाई के बाद आरोपी व्यक्ति को जांच के लिए अपने साथ ले गई।
इंटेलिजेंस अधिकारी सैयद शारिक उमर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा रोडवेज की बसों में कोई नशीला पदार्थ जा रहा। यह रोडवेज की बस यमुनानगर से कुरुक्षेत्र जा रही थी और कुरुक्षेत्र डिपू की बस है। सूचना के आधार पर उन्होंने लाडवा इंद्री चौक पर बस को रुकवाकर बस की जांच की। जांच के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति के सूटकेस के अंदर कपड़ों के नीचे कोई नशीला पदार्थ बरामद हुआ। जांच करने पर नशीला पदार्थ चरस निकला जिसका वजन करीब 1 किलो 400 ग्राम था। चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरियाणा रोडवेज बस के परिचालक राजा राम के रूप में हुई है। परिचालक राजा राम गांव करोड़ा जिला कैथल का है और हरियाणा रोडवेज के कुरुक्षेत्र डिपू में परिचालक के पद पर कार्यरत है।
बस ड्राइवर जयपाल ने बताया कि आरोपी राजाराम हरियाणा राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र डिपो में कंडक्टर के पद पर कार्यरत है। आरोपी यमुनानगर बस स्टैंड के बाहर से बस में बैठा था और जान पहचान होने के कारण बोनट पर ही बैठ गया था। जब इस बारे में लाडवा थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एनसीबी की चंडीगढ़ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। एजेंसी का हमारे से कोई लेना देना नहीं है। अगर एनसीबी टीम को पुलिस की सहायता की जरूरत होती है तो हम सहायता के लिए पहुंच जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS