जानलेवा हादसा टला : कार को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस पलटी, 22 सवारियां चोटिल

हरिभूमि न्यूज : नांगल चौधरी
कांवी मोड़ के नजदीक एक कार को बचाने के प्रयास में हिसार डिपो की रोडवेज बस पलट गई। जिसमें करीब 45 सवारी बैठी थी, किंतु बस पलटने से पहले स्पीड कम हो गई थी, जिस कारण जानलेवा हादसा टल गया। चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हिसार डिपो की बस सुबह जयपुर से रवाना हुई थी। टोल प्लाजा को क्रॉस करने के बाद बस पूरी रफ्तार से दौड़ रही थी। इसी दौरान कांवी बस स्टैंड के पास एक कार चालक से बस के सामने ब्रेक लगा दिए। जिसको बचाने के प्रयास में बस चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। पहिए जाम होने के कारण बस पूरी सड़क पर इधर-उधर दौड़ने लगी। जिसको देखकर सामने से आ रहे ट्रेक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिसने एक कैंटर को टक्कर मारने के बाद ट्रेक्टर को सड़क किनारे पलट दिया।
दूसरी ओर बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस का मुंह वापस जयपुर की तरफ घुमा दिया। जिस कारण वाहनों की आमने-सामने की टक्कर टल गई। लेकिन सवारियों की अफरा-तफरी में चालक बस को पूरी तरह से संभाल नहीं पाया। जोकि सड़क के किनारे की तरफ पलट गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में करीब 22 सवारियों को मामूली चोट लगी है, जिन्हें नारनौल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। इसके बाद नांगल चौधरी पुलिस को घटना की सूचना दी गई। केस दर्ज की कार्रवाई पूरी होने के बाद ट्रेक्टर को खड़ा कर दिया। साथ ही रोडवेज विभाग ने क्रेन की मदद से बस को डिपो में पहुंचाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS