बहादुरगढ़ में अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, कई सवारियां घायल

बहादुरगढ़ में अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, कई सवारियां घायल
X
करीब साढ़े सात बजे बस बहादुरगढ़ में रोहतक-रोड पर ओमेक्स के नजदीक पहुंची। चालक ने अनुसार, यहां अचानक सामने एक पशु आ गया। उसे बचाने की कोशिश में वह नियंत्रण खो बैठा। ब्रेक लगाए तो बस अचानक घूमकर डिवाइडर से टकराई और सड़क की दूसरी तरफ पलट गई।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

रोहतक-दिल्ली रोड पर ओमेक्स के नजदीक हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। किसी पशु के अचानक सामने आने से यह दुर्घटना हुई। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चालक सहित कई यात्रियों को हल्की चोट आई। घायलों को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई। दरअसल, गुरुग्राम डिपो की हरियाणा रोडवेज की एक बस महम से गुरुग्राम के लिए साढ़े पांच बजे चली थी। बस में करीब दस यात्री सवार थे। करीब साढ़े सात बजे बस बहादुरगढ़ में रोहतक-रोड पर ओमेक्स के नजदीक पहुंची। चालक ने अनुसार, यहां अचानक सामने एक पशु आ गया। उसे बचाने की कोशिश में वह नियंत्रण खो बैठा। ब्रेक लगाए तो बस अचानक घूमकर डिवाइडर से टकराई और सड़क की दूसरी तरफ पलट गई। चर्चा तो ये भी है कि बस की गति काफी ज्यादा थी। खैर, इन खतरनाक हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। लेकिन बस में सवार यात्री बुरी तरह से सहम गए। चालक मनिंदर समेत सुरेंद्र, दिलबाग, समय सिंह, बलजीत, अमित, सतीश, महेंद्र व मनीष को हल्की चोट आई। इन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकांश को प्राथमिक उपचार के तुरन्त बाद ही छुट्टी मिल गई।

सूचना मिलते ही सेक्टर छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस की एक अन्य टीम ने अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बयान लिए। दुर्घटना संयोगवंश हुई है। इसलिए इस संबंध में अभी किसी तरह का केस दर्ज नहीं हुआ है।

Tags

Next Story