अनियंत्रित होने से गड्ढों में तीन पलटी खाकर खड़ी हो गई रोडवेज बस, कई यात्री चोटिल

अनियंत्रित होने से गड्ढों में तीन पलटी खाकर खड़ी हो गई रोडवेज बस, कई यात्री चोटिल
X
बस पलटने की सूचना मिलकर ग्रामीण बस की ओर दौड़े और उन्होंने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया।

हरिभूमि न्यूज़: राजौंद (कैैथल)

बुधवार सुबह चंडीगढ़ जाने वाली हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र की बस सेरधा गांव के नहर के पुल के पास अनियंत्रित होकर खदानों में पलट गई। बस ने एक के बाद एक तीन पलटी खाई और खदानों में जाकर सीधी खड़ी हो गई। बस के पलट जाने से यात्रियों में हाहाकार मच गया। राहगीरों व ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही राजौद के थाना प्रभारी चंद्रभान अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में एक महिला के अलावा अन्य सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र से प्रतिदिन एक बस राजौद से चंडीगढ़ जाती है। प्रतिदिन की भांति बुधवार को बस राजौंद बस स्टैंड से 6:20 पर रवाना हुई। सेरधा गांव के निकट पुल पर पहुंची थी कि वहां पर अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लगे गड्ढों में पलट गई। बस ने एक के बाद एक तीन चार पलटी खाई और गड्ढों में जाकर सीधी खड़ी हो गई। जब तक यात्री कुछ समझ पाते सब कुछ घटित हो चुका था। बस पलटने की सूचना मिलकर ग्रामीण बस की ओर दौड़े और उन्होंने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना में एक महिला को ज्यादा चोटें आई हैं जबकि अधिकतर यात्रियों को हल्की चोटें आने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बस चालक पुनीत ने बताया कि बस में तकनीकी खामी के कारण बस पलटी है। उसने बताया कि बस ज्यादा अनियंत्रित में होने के कारण सभी यात्री सकुशल बच गए। राजौद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पुलिस ने यात्रियों को अस्पताल भिजवाया है।

Tags

Next Story