श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी : जींद से खाटू श्याम के लिए शुरू होगी रोडवेज बस सेवा

हरिभूमि न्यूज : जींद
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जींद से खाटू श्याम के लिए बस शुरू करवाने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जींद डिपो के रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक को निर्देश दिए हैं। बस शुरू करने को लेकर अभी समय सारणी तैयार नहीं हुई है। विधायक से मिलकर महाप्रबंधक समय सारणी तैयार करेंगे जिससे यात्रियों को फायदा होगा। जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलाने को लेकर शुक्रवार से लेकर रविवार तक के दिन निर्धारित किए जा सकते हैं। शनिवार व रविवार को जहां ज्यादातर कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश होते हैं वहीं स्कूल व कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की छुट्टी भी होती है। ऐसे में श्रद्धालु अपने स्वजनों के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए आसानी से जा सकते हैं। अभी जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन भी नहीं है। ऐसे में जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलने पर श्रद्धालुओं को बहुत फायदा होगा।
खाटू श्याम की बहुत है मान्यता
जींद के लोगों की खाटू श्याम पर गहरी आस्था है। प्रत्येक वर्ष होली के दौरान खाटू श्यामजी का मेला लगता है। इस मेले में देश-विदेश से भक्तजन बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आते हैं। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। ऐसा कहे जाने के पीछे एक पौराणिक कथा हाथ है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मन्नत पूरी करते हैं। बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वह पांडू पुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया।
जल्द चलाई जाएगी बस : जीएम
जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि परिवहन मंत्री से निर्देश मिले हैं कि विधायक के आग्रह पर जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलाई जाए। इसके लिए विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा से बातचीत कर समय सारणी बनाई जाएगी। बस को चलाए जाने को लेकर शुक्त्रवार से लेकर रविवार तक के समय तय किए जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS