काेराेना का खौफ : लॉकडाउन में रोडवेज बसों को नहीं मिल रहे यात्री

हरिभूमि न्यूज : जींद
बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। जब से यह लॉकडाउन लगा है तब से यात्रियों (Passengers) की संख्या भी काफी कम हो गई है। जिसके चलते जींद रोडवेज डिपो की कम बसें ही ऑनरूट हो पा रही हैं। इस समय 50 से 60 रोडवेज बसों का परिचालन हो रहा है। जिनमें भिवानी, रोहतक, कैथल, पानीपत, नरवाना व हिसार सहित लगभग 10 रूट शामिल हैं जबकि लॉकडाउन से पहले 140 से अधिक बस ऑनरूट रहती थी। इस समय हर बस में 20 से 25 यात्री ही सफर कर रहे हैं, जबकि अन्य रूट बंद हैं।
कोरोना को देखते हुए सफर नहीं करना चाह रहे लोग
ऐसे हालात में लोग सार्वजनिक तौर पर बसों में यात्रा करने से बच रहे हैं। हालांकि डिपो की बस केवल लोगों को जरूरी सेवाओं के लिहाज से ही जरूरत के हिसाब से परिचालन हो रहा है। इसमें भी ज्यादातर लोग वहीं यात्रा कर रहे हैं जिन कर्मचारियों की ड्यूटी दूसरे जिलो में लगी है या फिर किसी के परिजन दूसरे जिलोें में कोरोना संक्रमित होने पर अपना इलाज करवा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से पहले जींद डिपो की 140 से अधिक बस ऑनरूट रहती थी और दिनभर में साढ़े 39 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करती थी। आमदनी के रूप में साढ़े 11 लाख रुपये से अधिक का राजस्व जमा होता था। वहीं अब लॉकडाउन के दौरान से ही डिपो की बस औसतन हर रोज साढ़े 11 हजार किलोमीटर ही चल पाती हैं और हर रोज लगभग अढ़ाई लाख रुपये राजस्व के रूप में जमा हो रहे हैं।
जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही बसें : हुड्डा
जींद डिपो के महाप्रबंध बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि जरूरतमंद लोगों की संख्या के हिसाब से बसों का परिचालन किया जा रहा है। जिसके चलते डिपो की बसों का परिचालन कम हुआ है। वहीं जिन कर्मचारियों की ड्यूटी अन्य जिलों में या फिर जिन लोगों के परिजन अन्य जिलों में कोरोना संक्र मित होने पर इलाज करवा रहे हैं, उन लोगों के लिए बसों को चलाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS