रोडवेज कंडक्टर की बेटी 10वीं में टॉपर : भिवानी की अमिशा के 500 में से 499 अंक, बोली- पढ़ाई का प्रेशर न लें

रोडवेज कंडक्टर की बेटी 10वीं में टॉपर : भिवानी की अमिशा के 500 में से 499 अंक, बोली- पढ़ाई का प्रेशर न लें
X
प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहने वाली अमिशा ने कहा कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने की योजना तय की है। उन्होंने बताया कि वे जेई एंडवास का टेस्ट क्लीयर करके आईआईटी से इंजीनियरिंग करूंगी।

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) द्वारा घोषित दसवीं के नतीजों में गांव मंढाण की बेटी ने पांच सौ में 499 अंक हासिल करके शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया। प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहने वाली अमिशा ने कहा कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने की योजना तय की है। उन्होंने बताया कि वे जेई एंडवास का टेस्ट क्लीयर करके आईआईटी से इंजीनियरिंग करेगी। इसके लिए उन्होंने अभी से योजना तय की है।

प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल करने वाली अमिशा ने बताया कि उनके पिता वेदप्रकाश हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर नियुक्त है और माता सुनीता गृहणी है। जो उनको मंजिल मिली है। उसके लिए उन्होंने अपनी माता सुनीता व पिता वेदप्रकाश को दिया। उन्होंने माता.पिता व गुरुजनों के सहयोग से ही उन्होंने प्रदेशभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।


प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहने वाली बेटी अमिशा ने बताया कि जितना पढ़ें, ध्यान से पढ़ें। पढ़ाई का कतई प्रेशर न ले। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी छात्रों से पढ़ाई का कोई भी प्रेशर न लेने का आह्वान किया। प्रदेशभर में अव्वल रहने वाली बेटी अमिशा का बड़ा भाई 12 वीं क्लास में सीबीएसई से पढ़ाई कर रहा है।

छात्रा अमिशा ने बताया कि सिलेबस के हर टॉपिक को क्लीयर करके ही आगे चले। कभी कभी रट्टा फिकेशन न करें। चूंकि टोपिक क्लीयर होने के बाद कभी भूला नहीं जाता,लेकिन रट्टा फिकेशन एक समय के बाद भूल जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि जितना स्कूल में पढ़ाया जाए। उसको आते ही घर पर जरूर दोहरा लें। अगर स्कूल में समय मिले तो वहीं पर भी दोहराएं, अगर शैडयूल बनाकर पढ़ाई की जाए तो हमेशा सफलता ही मिलती है।

Tags

Next Story