दिल्ली कोर्ट डी ग्रुप पेपर लीक मामले में रोडवेज परिचालक गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान भाग निकला था

दिल्ली कोर्ट डी ग्रुप पेपर लीक मामले में रोडवेज परिचालक गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान भाग निकला था
X
उचाना थाना पुलिस ने गत 28 फरवरी को गांव काकड़ौंद व नचारखेड़ा के बीच से गुजरने वाली माइनर के साथ मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर दिल्ली कोर्ट ग्रुप डी के पेपर लीकेज का भंडाफोड़ किया था।

हरिभूमि न्यूज : जींद

दिल्ली कोर्ट डी ग्रुप पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हरियाणा रोडवेज के परिचालक को पेपर सोल्व करने के मामले में गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाएगी। उचाना थाना पुलिस ने गत 28 फरवरी को गांव काकड़ौंद व नचारखेड़ा के बीच से गुजरने वाली माइनर के साथ मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर दिल्ली कोर्ट ग्रुप डी के पेपर लीकेज का भंडाफोड़ किया था।

पेपर को मुर्गी फार्म में साल्व कर परीक्षा केंद्रों पर भेजा जा रहा था। उचाना थाना पुलिस ने उचाना थाना प्रभारी रविंद्र की शिकायत पर मकान व मुर्गी फार्म मालिक कृष्ण, अशोक, गांव काकडौद निवासी मनजीत, गांव दनौदा कलां निवासी सुरेंद्र, गांव दनौदा खुर्द निवासी हरदीप समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में गांव चान निवासी देवेंद्र का नाम सामने आया था। देवेंद्र हरियाणा रोडवेज हिसार डिपू में परिचालक के पद पर कार्यरत है। 28 फरवरी को देवेंद्र गांव काकडौद के निकट मुर्गी फार्म पर पेपर साल्व कर रहा था। पुलिस की छापेमारी की भनक मिलने पर वह भाग निकलने में कामयाब हो गया था। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए देवेंद्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।

एसटीएफ के जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया कि आरोपित हरियाणा रोडवेज में परिचालक के पद पर कार्यरत है। पेपर साल्व के दौरान हुई छापेमारी की भनक मिलने पर आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया था। आरोपित को दो दिन के रिमांड पर लेकर गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story