रक्षाबंधन को लेकर रोडवेज विभाग की स्पेशल प्लानिंग, सभी बसें होगी ऑनरूट, कर्मचारियाों की छुट्टिया रद्द

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए रोहतक रोडवेज ने स्पेशल प्लानिंग शुरू कर दी गई है। रोडवेज जीएम विकास नरवाल ने इस बारे में स्टाफ को निर्देश जारी कर दिए हैं। नई प्लानिंग के तहत रक्षाबंधन पर्व के दिन रोहतक रोडवेज अपनी सभी बसों को ऑनरूट करेगा। वहीं, सभी कर्मचारियों की तीन दिनों के लिए छुट्टियां रद कर दी गई हैं।
टीएम नवीन कुमार का कहना है कि बसों की यात्रियों की क्षमता को देखते हुए बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की क्षमता हर बस में 55 रखी जाएगी। जीएम विकास नरवाल ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को बस परिवहन सुविधा दी जाएगी। इसके पहले ट्रैफिक व ड्यूटी सेक्शन के स्टाफ के साथ मीटिंग कर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।त्योहार को देखते हुए सभी बसों की मरम्मत की जा रही है। फिलहाल डिपो में 185 बसें हैं। जिसमें से 175 बसे ऑनरूट होती हैं। लेकिन रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों को परेशानी ना हो, इसलिए सभी बसों को चलाया जाएगा। वहीं, जिस रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी उसी रूट पर बसों को भेज दिया जाएगा।
सभी जिलों के लिए बस सुविधा
प्रदेश के विभिन्न जिलों की ओर जाने के लिए यात्री बस परिवहन सुविधा का लाभ लेने के लिए बस स्टैंड पर आ सकते हैं। रोडवेज कर्मचारी सचिव जयकुंवार दहिया ने बताया कि रोहतक रोडवेज से 185 बसों ने सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। सवारियों को देखकर और बसें बढ़़ाई जाएंगी।
ऑनरुट होंगी बसें
सभी बसों में मरम्मत कार्य किया जा रहा है, क्योंकि त्योहार वाले दिन सभी डिपो की बसों को ऑनरूट किया जाएगा। कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जिस रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी, उसी रुट पर बसों को भेज दिया जाएगा। - नवीन कुमार, ट्रैफिक मैनेजर, रोडवेज डिपो रोहतक
रक्षाबंधन पर सभी बसों को चलाया जाएगा। त्योहार को देखते हुए रोडवेज के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई है। साथ ही बसों के संचालन को लेकर स्पेशल प्लानिंग की जा रही है। -विकास नरवाल, जीएम, रोहतक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS