रोडवेज चालक की हत्या का मामला : पिता का मर्डर सहन नहीं कर पाया बेटा, शमशान घाट में पहुंचकर खाया जहर, मौत

रोडवेज चालक की हत्या का मामला : पिता का मर्डर सहन नहीं कर पाया बेटा, शमशान घाट में पहुंचकर खाया जहर, मौत
X
मंगलवार को कुंडली में थार जीप सवार युवक-युवतियों ने रोडवेज के चालक को रौंद दिया था। चालक जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि रोडवेज के दो अन्य कर्मी घायल हुए थे।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर थार गाड़ी से कुचलकर रोडवेज चालक की हत्या करने की वारदात को मृतक का बेटा सहन नहीं कर पाया। चालक के बेटे ने बुधवार को शमसान घाट में पहुंचकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवकी हालत गंभीर होने के चलते उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपितों की पुलिस अलग तक पहचना नहीं कर पाई है। वहीं प्रशासन की तरफ से मृतक के आश्रितों को सहायता राशि व नौकरी की मांग को पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते संदीप ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।

गांव सलीमसर माजरा हाल में सरस्वती विहार निवासी दीपक ने बताया कि उसका पिता जगबीर सिंह (48) रोडवेज विभाग में चालक के तौर पर तैनात है। हाल में उनकी डयूटी दिल्ली डिपो में थी। हर रोज की तरह सुबह डयूटी पर जाने के लिए हरियाणा रोडवेज में बैठकर दिल्ली जा रहे थे। सुबह चार बजे चालक प्रमोद कुमार रोडवेज की अनुबंधित बस लेकर दिल्ली के लिए चले थे। उसमें यात्रियों के साथ ही दिल्ली डिपो पर कार्यरत रोडवेज के कर्मचारी भी शामिल थे। मेरे पिता को दिल्ली से रोडवेज की बस को लेकर चंडीगढ़ जाना था। प्रमोद कुमार जब बस लेकर बहालगढ़ से दिल्ली हाईवे पर चला तो पीछे से थार गाड़ी आई। थार में सवार युवकों ने लगातार हार्न बजाना शुरू कर दिया। बस के आगे कई वाहन व जगह न होने के चलते थार चालक को साइड नहीं मिल पाई। इस पर जीप सवार युवक व युवतियों ने गालियां देना शुरू कर दिया।

उसके बाद चालक प्रमोद ने बस को धीमी करके उनको साइड दे दी। वह देरी से साइड मिलने का आरोप लगाकर धमकी देने लगे। कुंडली थाना क्षेत्र में पहुंचने पर केएफसी के सामने बस को रूकवा लिया। उसके बाद चालक व परिचालक सहित अन्य नीचे उतर आए। उसी दौरान थार चालक ने गाड़ी को उनके ऊपर चढ़ा दिया। हादसे में परिचालक सहित चार अन्य घायल हो गए। गाड़ी के कुचलने से उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। मृतक के छोटे बेटे संदीप ने बुधवार को शमसान घाट में पहुंचकर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

24 घंटे में आरोपितों की गिरफ्तारी का दिया था पुलिस ने आश्वासन

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दूसरे दिन भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने और आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों के स्वीकार नहीं होने से आहत चालक जगबीर सिंह का छोटा बेटा संदीप काफी परेशान चल रहा था। वह किसी को बिना बताए सुबह को घर से निकल गया था। दोपहर में उसने बस अड्डे के पास स्थित एक दुकान से जहर खरीदा और महलाना चौक स्थित शमशान स्थल पर पहुंच गया। वहीं पर उनके पिता का अंतिम संस्कार हुआ था। संदीप ने शमशान स्थल पर जहर खा लिया। वहां से वह घर पहुंच गया। उसके बाद तबीयत खराब होती देख परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है।

थार जीप व उसमें सवार युवक-युवतियों का सुराग देने पर मिलेंगे 50 हजार

रोडवेज बस चालक की थार जीप से कुचलकर हत्या करने के मामले में एसपी हिमांशु गर्ग ने जीप व उसके सवारों के बारे में सुराग देने के लिए 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने इनाम की संस्तुति के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया है। एसपी ने बताया कि जीप चालक रोडवेज के चालक को कुचलकर भाग गया था। उनके बारे में कोई सुराग देने पर इनाम की घोषणा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जीप व उसके सवारों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story