अवकाशों में कटौती पर भड़के रोडवेज कर्मचारी, बोले- आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही सरकार

अवकाशों में कटौती पर भड़के रोडवेज कर्मचारी, बोले- आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही सरकार
X
कर्मचारियों ने कहा, परिवहन विभाग द्वारा ड्राफ्ट रूल 1995 का हवाला देकर अर्जित, आकस्मिक, मेडिकल अवकाशों में कटोती करना किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है।

कुरुक्षेत्र। सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता जय भगवान कादियान, विनोद शर्मा, रमेश स्योकंद, विरेंद्र सिंगरोहा, दिनेश हुड्डा, सुखविंदर ब्याना, अमित महराणा व विरेंद्र लोहिया ने पत्र जारी करने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि सरकार आए दिन रोडवेज कर्मियों के विरुद्ध तुगलकी फरमान जारी करके परेशान करने का काम कर रही हैं तथा आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है जबकि रोडवेज कर्मी अपना जनसेवा का कार्य मेहनत व लगन से कर रहे है।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा ड्राफ्ट रूल 1995 का हवाला देकर अर्जित, आकस्मिक, मेडिकल अवकाशों में कटोती करना किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं है। मोर्चा नेताओं ने सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि अवकाश कटोती वाले पत्र को तुरंत प्रभाव से वापस लेकर पूर्व की भांति अवकाश जारी रखे। उन्होंने मुख्यालय स्तर पर होने वाली हैड मैकेनिक, हैड एलेक्ट्रिसियन, हैड वेल्डर, हैड करपेंटर, उप निरीक्षक, स्थापना कहा सहायक, जूनियर ऑडिटर, एकाउंटेंट, अधीक्षक, मुख्य निरीक्षक आदि पदों पर प्रमोशन जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सांझा मोर्चा द्वारा पूर्व मे दिये गए 30 सूत्रीय मांग पत्र लागू करने का अनुरोध किया।

मोर्चा मे शामिल नेताओं ने सरकार को ये भी चेताया कि अगर रोडवेज कर्मियों की जायज मांगों को लागू नहीं किया गया तो मोर्चा की जल्दी ही मीटिंग बुलाकर सरकार द्वारा कर्मी विरोधी नीतियों पर गंभीरता पूर्वक विचार करके सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाकर निर्णायक आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी विभाग व सरकार की होगी।

Tags

Next Story