संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला रोडवेजकर्मी का शव, फैली सनसनी

संदिग्ध परिस्थितियों में  पेड़ से लटकता मिला रोडवेजकर्मी का शव, फैली सनसनी
X
मृतक की पहचान मदीना निवासी 55 वर्षीय रोहतास पुत्र नफे सिंह के रूप में हुई। रोहतास हरियाणा रोडवेज में चालक था। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद व पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

हरिभूमि न्यूज : महम

बुधवार सुबह मदीना गांव के शहीदी पार्क में एक रोडवेजकर्मी का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला। शव को पेड़ से लटका हुआ लोगों ने देखा तो इसकी पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मदीना के शहीदी पार्क में लोग टहलने गए तो पेड़ से लटकता मिला तो सनसनी फैल गई इसके लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को 112 पर दी। बहुअकबरपुर थाने की 112 नम्बर गाड़ी मौके पर पहुंची इसके बाद 112 के इंचार्ज एएसआई सतपाल सिंहमार ने इसकी सूचना थाना बहुअकबरपुर को दी। सूचना पाकर एफएसएल टीम इंचार्ज सरोज दिया भी मौके पर पहुंची और मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए

मृतक की पहचान मदीना निवासी 55 वर्षीय रोहतास पुत्र नफे सिंह के रूप में हुई। रोहतास हरियाणा रोडवेज में चालक था। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद व पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि रोहतास ने लंबी बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले भेजा पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है।

Tags

Next Story