चिकन शाॅप मालिक पर अज्ञात लुटेरों ने हमला कर लूटी नगदी व मोबाइल

चिकन शाॅप मालिक पर अज्ञात लुटेरों ने हमला कर लूटी नगदी व मोबाइल
X
हरियाणा के मुलाना के गाँव दोसड़का से धीन जाते समय अज्ञात लूटेरों ने धीन गांव के रहने वाले मोटरसाइकिल सवार चिकन शॉप मालिक को सिर पर वार कर अपनी लूट का शिकार बनाया । सिर पर वार होते ही पीडित बेहोश हो गया व लूटेरों ने वारदात को अंजाम दिया ।

हरियाणा के मुलाना के गाँव दोसड़का से धीन जाते समय अज्ञात लूटेरों ने धीन गांव के रहने वाले मोटरसाइकिल सवार चिकन शॉप मालिक को सिर पर वार कर अपनी लूट का शिकार बनाया । सिर पर वार होते ही पीडित बेहोश हो गया व लूटेरों ने वारदात को अंजाम दिया ।

सिर पर हुए वार से युवक के सिर से काफी खुन भी बहा ,जिसका उपचार पीडित ने नजदीकी अस्पताल में कराया । वारदात 23 नंवबर 2020 को शाम करीब आठ बजे घटित हुई । पीडित के अनुसार लूटेरों ने उसकी पैंट की जेब से 70 हजार व मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है ।

मुलाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी ।पुलिस को दी शिकायत में पीडित बलबीर सिंह निवासी धीन ने बताया कि उसकी दोसड़का में चिकन शॉप है ।

वह हर रोज रात करीब आठ बजे बंद कर देता है। 23 नवंबर की रात भी वह करीब आठ बजे शॉप बंद कर करीब 70 हजार रुपये पेंट में जेब में लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए चला।

लेकिन जैसे ही वह कुछ दूर गया तो पीछे से किसी ने उसके सिर पर वार किया । शिकायत के अनुसार बलबीर बेहोश होकर मोटरसाइकिल सहित मार्ग किनारे गिर गया । कुछ देर बाद जैसे ही उसे होश तो पाया कि उसके सिर से काफी खुन निकल रहा है ।

तभी एक युवक ने उसका हाल देखकर गांव धीन में फोन किया व बलबीर के पड़ोसी मौके पर पंहुचे, जिन्होंने उसे नज़दीकी अस्पताल पंहुचाया । वहां उपचार के बाद होश में आने पर बलबीर को पता चला कि उसकी पेंट की जेब से 70 हजार रुपये व मोबाइल गायब है ।

Tags

Next Story