महिला की हत्या कर लाखों के गहने और नगदी लूटकर फरार हुए बदमाश

महिला की हत्या कर लाखों के गहने और नगदी लूटकर फरार हुए बदमाश
X
हरियाणा राज्य के रोहतक जिले केे केवलगंज में 55 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने परिवारजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या लूट के इरादे से की गई है।

हरियाणा राज्य के रोहतक जिले केे केवलगंज में 55 वर्षीय महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने परिवारजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या लूट के इरादे से की गई है। मृतका का बेटा 60 हजार रुपये लेकर आया था और वह घर में रखे थे। वहीं, घर पर करीब 4 लाख के जेवर व कैश भी रखा था। बदमाश लूट के ईरादे से घर में आए और महिला की हत्या कर रुपये लूट करके ले गए।

पति की हो चुकी है माैत, बेटे राहुल के साथ रहती थी मृतका सुनीता

मृतका सुनीता के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और दो बेटियां शादीशुदा हैं। वह बेटे राहुल के साथ घर में रहती थी। जब उसकी हत्या हुई तो बेटा घर पर नहीं था, वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। जब वह घर लौटा तो उसे घटना का पता चला। वहीं, मृतक की बेटी का कहना है कि करीब 5 बजे मैं लगातार मां को फोन कर रही थी, लेकिन मां ने फोन नहीं उठाया।

उसके बाद मैंने अपने ताऊ राजेंद्र को फोन किया तो उसके बाद घटना की सूचना मिली। राहुल ने बताया कि वह किसी काम के लिए 60 हजार रुपये उधार लेकर आया था। जो घर लुटेरे लूट कर ले गए हैं। वहीं, करीब 4 लाख के जेवर और कैश भी रखा था। घर पर वो भी नहीं मिल रहे है। घटना की सूचना राहुल ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर सब्जी मंड़ी, एसएचओ कुलदीप सिंह व एफएसएल टीम की इंचार्ज सरोज दहिया पहुंची।

उन्होंने मौके का मुआयना कर परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।महिला की चाकू मारकर हत्या की गई है। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।


Tags

Next Story