फतेहाबाद में ज्वेलर्स से लूट : पिस्तौल के बल पर गहनों से भरा बैग छीन ले गए बाइक सवार युवक

फतेहाबाद में ज्वेलर्स से लूट : पिस्तौल के बल पर गहनों से भरा बैग छीन ले गए बाइक सवार युवक
X
बैग में 10 ग्राम सोना व 171 ग्राम चांदी के आभूषण थे। पुलिस ने बाइक सवार छीना झपटी करने वाले दोनों युवकों की तलाश के लिए भाग दौड़ शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज़ : भूना ( फतेहाबाद )

फतेहाबाद जाने के लिए बस की इंतजार कर रहे ज्वेलर्स से पिस्तौल की नोक पर दो युवक बैग छीनकर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों की उम्र करीब 23 से 24 वर्ष बताई गई है और बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस की डायल 112 नंबर गाड़ी को करीब रात्रि 8 बजे सूचना मिली तो हुए मौके पर पहुंची। ज्वेलर्स की शिकायत पर पुलिस ने बैग छीनकर फरार होने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस शिकायत में फतेहाबाद के धर्मशाला रोड निवासी संदीप कुमार पुत्र चिरंजीलाल सोनी ने बताया कि उसकी भूना के टोहाना रोड पर संदीप ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। लेकिन प्रतिदिन की तरह वह अपनी दुकान से कामकाज निपटा कर वीरवार की देर शाम को घर जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचा था।

मगर पीछे से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आकर उसके पास रुका। जिनमें से पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल से गोली मारने की धमकी देकर बैग छीन कर भाग गए। बैग में 10 ग्राम सोना व 171 ग्राम चांदी के आभूषण थे। मगर जब उसने शोर मचाया तो वह मौके से भाग गए। संदीप सोनी ने मामले की सूचना करीब 8 बजे पुलिस की डायल 112 नंबर गाड़ी को फोन के माध्यम से दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाइक सवार छीना झपटी करने वाले दोनों युवकों की तलाश के लिए भाग दौड़ शुरू कर दी है। पुलिस की दो टीमों ने बस स्टैंड के आसपास दुकानों व पेट्रोल पंप में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर उपरोक्त युवकों की पहचान में लगी हुई हैं।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि टोहाना भूना रोड पर संदीप ज्वेलर्स के संचालक से दो युवक बैग छीन कर ले जाने की शिकायत मिली है। जिसमें 10 ग्राम सोना व 170 ग्राम चांदी बताई गई। पुलिस की टीमें छीनाझपटी करने वाले दोनों युवकों की तलाश के लिए भाग दौड़ कर रही है।

Tags

Next Story