फतेहाबाद : टोहाना में दिनदहाड़े फाइनेंसर के घर लूटपाट, एक बदमाश की मौत

फतेहाबाद :  टोहाना में दिनदहाड़े फाइनेंसर के घर लूटपाट, एक बदमाश की मौत
X
दिनदहाड़े हुई घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

फतेहाबाद जिले के टोहाना इलाके में तीन बदमाशों ने आजाद नगर में फाइनेंसर (Financier) के घर में घुसकर लूटपाट की। इस वारदात में शामिल एक आरोपित की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम को देने के बाद लाेगों में हंडकंप मच गया और पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार स्कूटी पर बदमाश आए थे ,उसके बाद पुलिस से बचने के लिए न्यूकम फैक्टरी के पास एक मोटरसाइकिल सवार से पिस्तौल की नोंक पर मोटरसाइकिल छीन ली इसके बाद लोहाखेड़ा गांव के पास दो बदमाश पकड़े गए वहीं एक ने पकड़े जाने के डर से खुद को गोली मार ली। मरने वाले बदमाश की पहचान नरवाना निवासी रोबिन के रूप में हुई है। वहीं पकड़े गए एक बदमाश की पहचान अजय और टोहाना निवासी पवन उर्फ पुन्नी के रूप में हुई है।

Tags

Next Story