Robbery in Jhajjar : बेरी में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर व्यापारी से डेढ लाख रुपये लूटे, देखें VIDEO

Robbery in Jhajjar : बेरी में बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर व्यापारी से डेढ लाख रुपये लूटे, देखें VIDEO
X
पुलिस को दी शिकायत में बेरी निवासी संजय पुत्र राधेश्याम ने बताया कि करीब पौने आठ बजे दुकान बंद करके पूरेे दिन का कैश थैले मेें डालकर अपने घर जा रहा था।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

कस्बा बेरी में व्यापारी से बाइक सवार तीन युवक पिस्तौल के बल पर रूपयों से भरा थैला लूटकर मौके से फरार हो गए। लूट की घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया और काफी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए। बाद में लूट की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी नरेश कुमार, सीआईए टीम झज्जर,बेरी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, शहर चौकी प्रभारी अनिल शर्मा ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है।

पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को दी शिकायत में बेरी निवासी संजय पुत्र राधेश्याम ने बताया कि करीब पौने आठ बजे दुकान बंद करके पूरेे दिन का कैश थैले मेें डालकर अपने घर जा रहा था। जब वह हलवाईयों वाली गली में पहुंचा तो एक युवक वहां पहले से खड़ा था और पीछे से दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। जिनमें दो युवकों के हाथ मे पिस्तौल भी थी। बाइक सवार युवक जब व्यापारी संजय से रूपयों से भरा थैला छीनने लगे तो संजय ने इसका विरोध किया तो तीनों युवकों में से एक युवक ने कहा कि थैला नही देता तो गोली मार देंगे। जब कुछ देर विरोध के बाद संजय ने रूपयों से भरा थैला छोड़ दिया। बाइक सवार युवक रूपयों से भरे थैलों को लेकर मौके से फरार हो गए। बेरी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि लूट की सूचना मिली थी। मामलेे की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फूटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा। उधर, व्यापार मंडल के प्रधान अत्तर सिंह कादियान ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Tags

Next Story