रेवाड़ी में डकैती : पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों के गहने ले गए बदमाश

रेवाड़ी में डकैती : पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों के गहने ले गए बदमाश
X
सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआईए की टीम ने मौके पर जाकर जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

बावल रोड पर सेक्टर-3 पुलिस चौकी के पीछे सशस्त्र बदमाश एक व्यापारी के घर में घुसकर लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण ले गए। व्यापारी का मकान पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआईए की टीम ने मौके पर जाकर जायजा लिया।

जैन मंदिर के पास मेन बावल रोड पर कारोबारी दिवान चंद जैन का मकान है। रात को वह और उनकी पत्नी शशिबाला ही मकान पर थे। सुबह करीब 4 बजे 5-6 सशस्त्र बदमाश पहले दीवार फांदकर मकान में घुसे। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आवाज सुनकर दिवान चंद की आंख खुल गई। जब वह चारपाई से उठने लगे तो बदमाशों ने कहा कि अगर जिंदा रहना है, तो आराम से लेटे रहे। उठने की कौशिश करते ही गोली मार दी जाएगी। सहमे हुए जैन बिस्तर पर ही लेटे रहे।

बदमाशों ने कहा कि उनके घर पर जो भी नकदी और जेवरात हैं, वह बता दो। इसके बाद जैन ने अलमारी में नकदी और जेवरात बताते हुए चाबी बदमाशों को देने का प्रयास किया। बदमाशों ने चाबी की बजाय अलमारी का ताला तोड़कर सोने के कड़े व अन्य आभूषण चोरी कर लिए। वहां 5-6 हजार रुपए ही रखे हुए थे। इसके बाद बदमाश मौके पर से फरार हो गए। सहमे हुए दिवान चंद जैन ने अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बाद में सीआईए ने भी मौका मुआयना किया।

Tags

Next Story