ट्रेन में लूट : बदमाशों ने दंपती के गहने व नकदी चुराकर ट्रेन से फैंका बैग

मंडी आदमपुर ( हिसार)
किसान एक्सप्रेस ट्रेन में सिरसा से दिल्ली जा रहे दपंती के गहने व नकदी चुराकर चोरों ने बैग को गांव जाखोद खेड़ा के पास फैंक दिया। रेलवे ट्रैक के किनारे दस्तावेजों ये भरा बैग मिला तो शिव सेवा समिति ने दंपती को खोजकर उसके रिश्तेदार को सुपुर्द कर दिया। जाखोद खेड़ा निवासी एवं कामधेनू सेना के प्रभारी प्रवीण सांवत ने बताया कि सिरसा से दिल्ली जा रही किसान एक्सप्रेस में सवार एक दंपति का किसी ने नकदी, जेवर व दस्तावेज से भरा बैग चुरा लिया।
चोरों ने नकदी व गहने चुराकर दस्तावेज से भरा बैग जाखोद खेड़ा में रेलवे ट्रैक के किनारे फैंक दिया। रेलवे के गैंगमैन ने इसकी सूचना प्रवीण सांवत को दी। प्रवीण सांवत अपनी टीम के सदस्य मुकेश छिंपा, पवन सांवत के साथ मौके पर पहुंचे और दस्तावेजों की छानबीन करके उन पर अंकित फोन नंबर पर संपर्क किया। दंपती ने बताया कि किसान एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनका बैग चोरी हो गया था। बाद में उन्होंने सिरसा से अपने रिश्तेदार को गांव जाखोद खेड़ा भेजा तो प्रवीण सांवत की टीम ने बैग को सुपुर्द कर दिया। पीडि़त पक्ष ने बताया कि बैग में आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, एलआइसी व डाकघर के कागजात सहित जरूरी दस्तावेज थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS