रोहतक : लापरवाही ने ली मासूम की जान, पानी की बाल्टी में डूबने से 14 माह की बच्ची की मौत

रोहतक : लापरवाही ने ली मासूम की जान, पानी की बाल्टी में डूबने से 14 माह की बच्ची की मौत
X
बच्ची पानी में खेलने के लिए बाथरूम की तरफ चली गई। जहां वह बाल्टी में रखे पानी से खेलने लगी। इस दौरान मुंह के बल पर बाल्टी में गिरने से उसकी मौत हो गई।

महम ( रोहतक )

गांव भैणी भैरों में शनिवार शाम को 14 माह की बच्ची पानी की बाल्टी में डूब गई। घटना के समय मकान में तीन बहनें अकेली थी। सबसे छोटी बेटी घुटने के बल चलकर बाथरूम तक पहुंची और मुंह के बल बाल्टी में गिर गई। घटना के समय उनके माता पिता बाहर गए हुए थे। जब दोनों घर आए तो बच्ची बेसुध हो चुकी थी। वह उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

सिर के बल पानी में गिरी थी परी

मामले के अनुसार, सौरभ महम में गाड़ियों की डेंटिंग, पेंटिंग का काम करता है। उसके पास तीन बेटियां हैं। वह सुबह काम पर चला गया। इस दौरान उसकी तीनों बेटियां और उसकी पत्नी घर पर थी। दिन में पत्नी घर पर ही थी। शाम को उसकी पत्नी को भी किसी काम से घर से बाहर आना पड़ गया। पीछे से सबसे छोटी बेटी के साथ हादसा हो गया। वह शाम को घर पहुंचे और बच्ची को पानी से बाहर निकाला। वह उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

मुंह के बल गिरी बाल्टी में

परिवार का कहना है कि बच्ची पानी में खेलने के लिए बाथरूम की तरफ चली गई। जहां वह बाल्टी में रखे पानी से खेलने लगी। इस दौरान मुंह के बल पर बाल्टी में गिरने से उसकी मौत हो गई। उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है।

Tags

Next Story