Rohtak : सीवरेज लाइन में उतरे दो कर्मियों की गैस की चपेट में आने से मौत

Rohtak : सीवरेज लाइन में उतरे दो कर्मियों की गैस की चपेट में आने से मौत
X
  • बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के पास हुआ दर्दनाक हादसा
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

Rohtak : बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के पास सीवरेज लाइन में सफाई करने उतरे कर्मचारी की गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा कर्मचारी भी गैस की चपेट में आ गया, जिसकी भी मौत हो गई। सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

जानकारी अनुसार बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के पास सीवरेज लाइन ब्लाक हो गई थी, जिसे साफ करने के लिए विशाल नामक कर्मचारी सीवरेज लाइन का ढक्कन उठाकर चैंबर में उतर गया। चैंबर के अंदर बनी गैस के कारण विशाल अंदर ही बेहोश होकर गिर गया। दूसरा कर्मचारी सुरेश नामक व्यक्ति जब बाहर से ही उसे देखने लगा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया और बेहोश होकर चैंबर में ही गिर गया। गैस बनने से दोनों श्रमिकों की मौत हो गई। एक श्रमिक दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाका तो दूसरा यूपी के फैजाबाद का रहने वाला है। सूचना पाकर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - हरियाणा को जीरो ड्रॉप-आउट राज्य बनाने की सीएम मनोहर लाल ने उठाया बीड़ा

Tags

Next Story