Rohtak : होटल में युवक ने खुद की कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या

- शुक्रवार रात लिया था होटल में कमरा, देशी पिस्टल से की आत्महत्या
- मौके पर जले मिले कागज, टूटा मिला मोबाइल फोन
Rohtak : शीला बाईपास और दिल्ली बाईपास के बीच स्थित एक होटल में युवक ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली। होटल स्टाफ की सूचना पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि युवक एक दिन पहले रात करीब आठ बजे होटल में अकेला रूकने के लिए आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मामले के अनुसार, गांव गिझी निवासी अमन खत्री (23) ने शुक्रवार की रात करीब आठ बजे होटल में कमरा लिया। उसने बताया कि वह किसी काम से आया है और शनिवार को कमरा खाली करके चला जाएगा। उसने अपनी आईडी काउंटर पर जमा करवा दी। इसके बाद वह कमरे में सोने के लिए चला गया। उसे आज कमरा खाली करना था लेकिन वह दिनभर कमरे से बाहर नहीं आया। इस दौरान उसने देशी पिस्टल से खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। होटल स्टाफ को भी कुछ शक हुआ तो गेट खुलवाने के लिए आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर मैनेजर ने डायल 112 को सूचना दी।
तोड़ना पड़ा दरवाजा
डायल 112 से सूचना मिलने के बाद अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह, एसआई राजकर्ण समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था। इसलिए दरवाजा तोड़ना पड़ा। पुलिस ने अंदर जाकर देखा कि युवक का शव बैड पर खूून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ है। गोली कनपटी से क्रॉस होकर चली गई थी। उसके हाथ में ही पिस्टल फंसी हुई थी। साथ ही मौके पर कागज जलाने और जली हुई सिगरेट के अवशेष मिले हैं। जिससे ऐसा लगता है कि किसी प्रकार का नशा किया गया हो। एफएसएल एक्सपर्ट डाॅ. सरोज दहिया ने भी मौके का निरीक्षण कर सबूत जुटाए। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। परिजनों ने देर रात तक बयान दर्ज नहीं करवाए थे।
स्टाफ को नहीं आई गोली की आवाज
हैरान करने वाली बात यह है कि युवक ने होटल में किस समय खुुद को गोली मारी, इसका पता होटल स्टाफ को भी नहीं लगा। शाम को जब चार बजे युवक ने कमरा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। स्टाफ का कहना है कि उन्हें गोली की आवाज नहीं आई। पुलिस टीम ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस ने शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार शाम तक का रिकार्ड खंगाला। जिसमें युवक अकेला होटल में आते हुए दिखाई दिया। इसके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति उसके पास आते जाते नहीं दिखाई दिया।
तोड़ दिया मोबाइल
पुलिस ने कमरे की जांच की। इस दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन युवक ने अपना मोबाइल तोड़ दिया था। ताकि उसे कोई और देख न सके। पुलिस ने पिस्टल के साथ मोबाइल भी बरामद किया है। साथ ही कुछ जले हुए कागज भी बरामद हुए।
अर्बन एस्टेट थाना एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि युवक ने शुक्रवार रात ही होटल में कमरा लिया था। उसके पास कुछ कागज जले हुए मिले हैं। उसने देशी पिस्टल से खुद को कनपटी पर गोली मारी है। कारणों का पता नहीं चल सका। पोस्टमार्टम के लिए शव पीजीआई भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS