इस बार ईवीएम से होगा रोहतक बार एसोसिएशन का चुनाव, सदस्यों की हुई छंटनी, अब 3249 वकील करेंगे मतदान

इस बार ईवीएम से होगा रोहतक बार एसोसिएशन का चुनाव, सदस्यों की हुई छंटनी, अब 3249 वकील करेंगे मतदान
X
हाईकोर्ट ने यह फैसला रोहतक के अधिवक्ता एवं प्रधान पद के प्रत्याशी अनिल शर्मा की याचिका पर सुनाया है। अनिल ने याचिका में कहा था कि रोहतक बार में चुनाव के दौरान गड़बड़ी हो सकती है।

Rohtak News : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने आदेश दिए हैं कि रोहतक बार एसोसिएशन (Rohtak Bar Association) में इस बार चुनाव ईवीएम (EVM) से करवाए जाएंगे। इसके लिए बार एसोसिएशन द्वारा गठित चुनाव कमेटी जिला उपायुक्त से मुलाकात करेगी और उपायुक्त ईवीएम से चुनाव की व्यवस्था करवाएंगे।

हाईकोर्ट ने यह फैसला रोहतक के अधिवक्ता एवं प्रधान पद के प्रत्याशी अनिल शर्मा की याचिका पर सुनाया है। अनिल ने याचिका में कहा था कि रोहतक बार में चुनाव के दौरान गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए चुनाव ईवीएम से करवाए जाएं। इसके अलावा उन्होंने याचिका में कहा कि बाहर के जिलों के अधिवक्ता रोहतक चुनाव में मतदान न कर सकें, इसके लिए व्यवस्था की जाए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ताओं की लिस्ट में से नाम काटे गए हैं। पहले करीब 3346 नाम थे जो अब छंटनी के बाद करीब 3249 रह गए हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान चुनाव कमेटी की तरफ से शपथ पत्र दिया गया है जिसमें बताया गया है कि इन अधिवक्ताओं के नाम काटे गए हैं। उन अधिक्ताओं के नाम भी काटे गए हैं जिन्होंने यह शपथ पत्र लिखकर नहीं दिया कि वे किसी दूसरी जगह बार एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं।

चुनाव कमेटी ने की मीटिंग

नए आदेश मिलने के बाद चुुनाव कमेटी ने मीटिंग की और उपायुक्त से मुलाकात करने के लिए निर्णय लिया गया। मीटिंग में चीफ इलेक्शन ऑफिसर रणधीर सिंह सुहाग, रिटर्निंग ऑफिसर रामनारायण सैनी अतिरिक्त रिटर्निंग ऑफिसर मंजीत सिंधु व जयपाल शर्मा शामिल रहे।

इनमें होना है मुकाबला

बार एसोसिएशन में 15 दिसम्बर को चुनाव होना तय हुआ है। चुनाव एक साल बाद दोबारा होता है। प्रधान पद पर अरविंद श्योराण, सुरेंद्र कुमार लोरा और अनिल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधान पद के चौथे दावेदार संजीव शर्मा ने अपना नामांकन वापिस ले लिया था। उप प्रधान के लिए अभीजित सिंह और हर्षवर्धन मलिक चुुनाव लड़ रहे हैं। महासचिव पद के लिए दीपक हुड्डा, रोहित सुहाग और एतबार बैनिवाल के बीच चुनाव होना है। जबकि सह सचिव के लिए सुशीला देशवाल, ज्योति राणा और डिंपल अरोड़ा मैदान में हैं। लाइब्रेरियन के लिए विश्वजीत और अनिल कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव में गड़बड़ी की आशंका थी

मैंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि ईवीएम से चुनाव होगा। रोहतक उपायुक्त ईवीएम की व्यवस्था करवाएंगे। - अनिल शर्मा, प्रधान प्रत्याशी

ये भी पढ़ें- ऐतिहासिक पहल : साइबर फ्रॉड पर नकेल कसने के लिए हरियाणा पुलिस ने 7 राज्यों में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची तैयार की

Tags

Next Story