Rohtak : गांव मायना में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 युवक की मौत, 8 घायल

- फरसा, सुए और रॉड से किया गया हमला
- गांव के बस अड्डे पर राहुल की बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर हुआ झगड़ा
- गांव में दोनों पक्षों में बना तनाव
हरिभूमि न्यूज रोहतक । गांव मायना के बस अड्डे स्थित बाइक रिपेयर शॉप पर शनिवार शाम को दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान फरसे, चाकू, सुए, रॉड, लाठी, डंडे से हमला किया गया। खूनी संघर्ष के दौरान अपने छोटे भाई को बचाने आए मायना के ही युवक की हत्या कर दी गई। जबकि दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हैं, जिनको उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। झगड़े के कारणों को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं। वारदात के बाद दोनों पक्षों में भारी तनाव बना हुआ है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
जानकारी अनुसार 23 वर्षीय मनोज कुमार अमूल कंपनी में नौकरी करता था। मनोज का छोटा भाई नवीन और गांव का ही राजेश शाम को बाइक रिपेयर करवाने के लिए गांव के बस अड्डे स्थित राहुल निवासी पहरावर की शॉप पर गए थे। जहां दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने फरसे, सुए और रॉड से नवीन और राकेश पर हमला बोल दिया। अपने भाई से मारपीट की खबर सुुनकर मनोज गांव के ही विनोद को लेकर मौके पर पहुंचा।
जहां पहले से तैयार दूसरे पक्ष के लोगों ने मनोज की फरसे और तेजधार हथियार से चोट मारकर हत्या कर दी। जबकि हमले में नवीन, राजेश और विनोद भी घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों की संख्या तीन दर्जन से भी अधिक हो गई थी, जिनमें महिलाएं तक शामिल थी। ग्रामीण बड़ी मुश्किल से बचाकर तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। इसके बाद दूसरे पक्ष के दो किशोरों को घायल अवस्था में पीजीआई भर्ती कराया गया।
मायना गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षाें के लोग घायल हैं। गांव मायना निवासी मनोज की हत्या हुई है। अभी घायलों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। . शमशेर सिंह, एसएचओ, शिवाजी कालोनी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS