जर्मनी में चला रोहतक के बॉक्सर अमित पंघाल का पंच, देश की झोली में डाला सोना

जर्मनी में चल रहे बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में रोहतक के अमित पंघाल( 52kg) ने सोना जीता है । खास बात यह रही कि इस बार पंघाल ने यह मुकाबला बिना मुक्के बरसाए ही जीत लिया। क्योंकि विरोधी खिलाड़ी ने इनको वॉकओवर दे दिया। बेटे द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर गांव मायना में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि अमित ऐसे ही टोक्यो में हाेने वाले ओलम्पिक से देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर लाएगा। क्योंकि अमित का लक्ष्य ही ओल्मपिक है।
विरोधी पर नहीं बरसे पंच
सर्वविदित है कि कोविड-19 की वजह से इस साल में दो बार स्थगित होने वाला बॉक्सिंग कप जर्मनी के कोलोन शहर में 16 -19 दिसम्बर तक खेला गया। शनिवार को प्रतिस्पर्धा के अंतिम मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में ही विश्व के एक नम्बर के बॉक्सर पंघाल ने अपने पंचों का दम दिखाया। हालांकि शनिवार को हुए अंतिम मुकाबलों में अमित के मुक्के नहीं बरस पाए। अगर मुक्के बरसते तो विरोधी खिलाड़ी को तो हारना ही था। लेकिन स्वर्ण पदक की खनक और ज्यादा बढ़ती।
लोगों ने दी बधाई, गांव में खुशी का माहौल
पंघाल के गांव में परिजनों द्वारा खुशी मनायी गई। लोग अमित के घर बधाई देने के लिए पहुंचे। और कहा कि एक दिन अमित ओल्मपिक में भी गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच देगा। गोल्ड मेडल जीतने पर रिश्तेदारों ने फोन करके बधाई दी। पिता बिजेंद्र सिंह और मां उषा रानी ने कहती हैं कि ऐसे बेटा भगवान सभी को दे। उषा बताती हैं कि किसी भी प्रतियोगिता में हर किसी खिलाड़ी की इच्छा होती है कि वे गोल्ड मेडल जीते। क्योंकि इससे बढ़कर कोई सम्मान नहीं होता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS