रोहतक चौहरा हत्याकांड : स्टेट क्राइम टीम ने सप्लीमेंट्री चालान किया पेश, अब 16 को सुनवाई, जानिए क्या था मामला

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
विजय नगर के चौहरे हत्याकांड में एडीएसजे डॉ. नरेंद्र कौर की कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। आरोपित अभिषेक की वीसी से पेशी करवाई गई। शिकायत पक्ष की तरफ से अधिवक्ता सुशील पांचाल कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान स्टेट क्राइम की टीम ने कोर्ट में सप्लीमेंट्री चालान पेश किया।
इसके साथ ही बबलू के परिवार के आठ मोबाइलों की कॉल डिटेल, मोबाइल का डाटा, सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेज पेश किए गए। अब चार्ज पर बहस होगी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 सितम्बर का दिन तय किया है। मामले के अनुसार, विगत वर्ष अगस्त माह में विजय नगर में प्राॅपर्टी डीलर बबलू पहलवान, उसकी पत्नी बबली, बेटी नेहा और बबलू की सास रोशनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चौहरे हत्याकांड को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया था।
पुलिस ने जांच के बाद बबलू पहलवान के बेटे अभिषेक को गिरफ्तार किया था, जो तभी से न्यायिक हिरासत में बंद है। इस मामले में डीजीपी के आदेश पर स्टेट क्राइम की टीम भी जांच कर रही है। टीम ने दोबारा प्रॉपर्टी डीलर के मकान का निरीक्षण किया था। इसके अलावा अभिषेक के सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल की कॉल डिटेल और आठ मोबाइलों का डाटा बरामद किया गया। सभी तथ्यों को चालान में शामिल कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS