Rohtak : रेलवे ओवर ब्रिज के रूप में नागरिकों को दीपावली पर्व की मिली सौगात

- मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 नवंबर को करेंगे ओवरब्रिज का उद्घाटन
- नई अनाज मंडी की ओर से एलीवेटिड रोड से सीधा हुआ जुड़ाव
- ओवरब्रिज के निर्माण पर आई करीब 45.80 करोड़ की लागत
Rohtak : दीपावली त्योहार के अवसर पर सरकार ने रोहतक वासियों को एक बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 नवंबर को भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज क्रॉसिंग नंबर 60 कच्चा बेरी रोड जनता को समर्पित करेंगे। इसको लेकर एसडीएम राकेश कुमार ने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए, ताकि 11 नवंबर के कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से आयोजित किया जा सके।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज डॉक्टर मंगल सेन एलिवेटेड रोड से जोड़ा गया है। इस रेलवे ओवर ब्रिज के चालू होने से वैश्य कॉलेज, अनाज मंडी, सुनारिया व अन्य कॉलोनियों की ओर से शहर में आने वाले नागरिकों को लाभ होगा और बहुत ही कम समय में आवागमन कर सकेंगे। भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण पर 45.80 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आई है। इस ब्रिज की लंबाई 1150 मीटर है और 7 मीटर इसकी चौड़ाई है। इस ब्रिज के चालू होने से यातायात जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 11 नवंबर को प्रात: 9:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS